हॉकी कोच ने दी सरदार और रमनदीप के टीम से बाहर होने पर सफाई

Webdunia
मंगलवार, 13 मार्च 2018 (21:04 IST)
बेंगलुरु। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि अनुभवी सरदार सिंह को कड़ी प्रतिस्पर्धा और रमनदीप सिंह को पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण राष्ट्रमंडल खेल के लिए टीम से बाहर किया गया।


मारिन ने टीम के ऐलान के बाद कहा, सरदार को सेंटर पोजिशन के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण टीम से बाहर किया गया। वहीं रमनदीप लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण जगह नहीं बना सके।’ कोच ने कहा, ‘मनप्रीत सिंह को कप्तानी और चिंगलेनसना सिंह को उपकप्तानी सौंपी गई है। ये खिलाड़ी किसी भी पोजिशन पर खेल सकते हैं और इनमें गोल करने का दम है।’

उन्होंने स्वीकार किया कि विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराना कड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को जीतने के लिए अनुशासित प्रदर्शन करना होगा। मारिन ने कहा कि भारत को टूर्नामेंट में लय बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच पर फोकस करना होगा।

कप्तान मनप्रीत से उम्मीदों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा है, जिसमें पूर्व कप्तान और गोलकीपर पी आर श्रीजेश भी शामिल है। मनप्रीत ने कहा कि भारत को एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी रणनीति पर ध्यान देना होगा और अनुशासित प्रदर्शन करना होगा।’ भारत के नए विश्लेषण कोच क्रिस सिरिएलो की तारीफ करते हुए मारिन ने कहा कि उनके आने से काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘सबसे अहम क्रिस की सोच है। वह ऑस्ट्रेलियाई है और जीत की मानसिकता भरते हैं। हम उनसे बहुत कुछ सीख रहे हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More