साइना नेहवाल मकाउ ओपन बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (18:55 IST)
मकाउ। शीर्ष वरीय भारत की साइना नेहवाल ने लगातार दूसरे मुकाबले में कड़ा संघर्ष करते हुए गुरुवार को यहां मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए।
साइना ने अगले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दियाह आयुस्तिने को 1 घंटे 2 मिनट तक चले 3 गेमों के मुकाबले में पिछड़ने के बाद 17-21, 21-18, 21-12 से हराया और अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली, लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष एकल में कश्यप और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गई। 
 
कश्यप को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन यू सीन के हाथों 45 मिनट में 13-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं तीसरी वरीय युगल जोड़ी मनु-सुमीत को गैर वरीय डैनी बावा क्रिसनाटा और हेंड्रा विजया की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 40 मिनट में 22-20, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया। 
 
घुटने की चोट से उबरने के बाद लय हासिल करने का प्रयास कर रहीं विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी को अपने से निम्न 50वीं रैंकिंग की दिनार के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ गया और पहला गेम हारने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह करियर की पहली भिड़ंत है।
 
2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता के सामने क्वार्टर फाइनल में चीन की झांग यिमान की चुनौती रहेगी। साइना के लिए यह मुकाबला आसान माना जा सकता है, क्योंकि झांग मौजूदा रैंकिंग में शीर्ष वरीय खिलाड़ी से 213 स्थान पीछे हैं। दोनों के बीच यह करियर का पहला मुकाबला भी होगा।
 
टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय साइना के लिए इस मैच को गैर वरीय खिलाड़ी के खिलाफ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा रहा था लेकिन अभी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही साइना इस मैच में भी पहले गेम में पिछड़ गईं। हालांकि उन्होंने शुरुआत में प्रत्येक अंक जुटाने के लिए अच्छा प्रयास किया और 5-5 पर बराबरी की और लगातार 5 अंक लेकर फिर 11-7 से बढ़त बना ली। पिछड़ने के बाद 50वीं रैंकिंग की दिनार ने फिर 14-14 पर साइना को पकड़ा।
 
भारतीय खिलाड़ी इस स्तर पर आकर लय से भटक गईं और इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 16-14 की बढ़त के बाद लगातार 4 अंक लेकर 21-17 से पहला गेम जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली, हालांकि दूसरे गेम में फिर साइना ने कमाल की वापसी की और लगातार 11 अंक बटोरते हुए 11-3 की एकतरफा बढ़त बनाई। दिनार ने पिछड़ने के बाद लगातार 6 अंक लिए और 18-18 पर साइना से बराबरी कर ली, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने लगातार अंक लिए और 21-18 से गेम जीत 1-1 से बराबरी की।
 
निर्णायक गेम में शुरुआत में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ और 1-1 तथा 5-5 पर बराबरी के बाद शीर्ष वरीय साइना ने लगातार 4 अंक लिए और 15-9 से आसान बढ़त बनाई। साइना ने 17-10 की बढ़त के बाद 21-12 से आसानी से गेम और मैच जीता। पहले दौर के मैच में भी साइना इंडोनेशिया की हाना रामदीनी से पहला गेम हार गई थीं और 1 घंटे तक उन्हें 3 गेमों तक संघर्ष करना पड़ा था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More