साइना नेहवाल के मैच पर कोच विमल कुमार बोले...

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2017 (19:30 IST)
नई दिल्ली। साइना नेहवाल के कोच विमल कुमार का मानना है कि इस बैडमिंटन खिलाड़ी को देर रात के मैच से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला जिसके कारण विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। उन्होंने इसके साथ विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे बड़े टूर्नामेंटों का कार्यक्रम अच्छी तरह से तैयार करने की भी अपील की।
 
साइना सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गई थीं जिसके कारण उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा और विमल ने इसके लिए ग्लास्गो में मैचों के गलत कार्यक्रम को दोषी ठहराया। विमल ने ग्लास्गो में कहा, मुझे साइना के लिए दुख है। उन्हें सेमीफाइनल मैच के लिए  पर्याप्त समय नहीं मिला। उनका क्वार्टर फाइनल मैच रात तक चला और फिर उन्‍हें सुबह खेलना पड़ा। मेरा मानना है कि कार्यक्रम सही तरह से तैयार नहीं किया गया और इससे समस्याएं पैदा हुई। 
 
उन्होंने कहा, टीवी के हिसाब से कार्यक्रम तैयार नहीं किए जाने चाहिए। मैं इसके लिए  तकनीकी अधिकारियों को जिम्मेदार मानूंगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खिलाड़ियों को एक मैच के बाद थकान से उबरने के लिए  पर्याप्त समय मिले। यह एक मसला है जिसे अधिकारियों के सामने रखा जाना चाहिए। 
 
विमल ने कहा, यहां तक कि चेन लोंग और श्रीकांत के मैच भी देर रात को थे और उन्हें सुबह खेलना पड़ा। यह विश्व चैंपियनशिप है और इसकी तुलना किसी अन्य टूर्नामेंट से नहीं की जा सकती है। विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए  अच्छी तरह से कार्यक्रम तैयार किया जाना चाहिए। साइना को जहां कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा वही पीवी सिंधू ने रजत पदक जीता। वह फाइनल में ओकुहारा से हार गई थीं।
 
विमल ने सिंधु और ओकुहारा के मैच के बारे में कहा, यह जबर्दस्त मैच था और आखिर में कोई पराजित होकर नहीं निकला। सिंधु को पहला गेम जीतना चाहिए था लेकिन कुल मिलाकर दोनों लड़कियों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। विमल ने कहा कि साइना और सिंधू ने दिखा दिया कि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं।
 
उन्होंने कहा, पांच महीने पहले साइना ने ऑल इंग्लैंड में सिंधू को हराया था। यहां तक कि सिंधू का भी हांगकांग की चेंग नगान ई के खिलाफ मैच कड़ा था। इसलिए ये सभी लड़कियां एक ही स्तर की हैं। मुझे इनमें कोई अंतर नजर नहीं आता। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More