साइना और सिंधु खिताबी टक्कर से सिर्फ एक कदम दूर

Webdunia
सोमवार, 6 नवंबर 2017 (23:58 IST)
नागपुर। देश की दो शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने सोमवार को 82वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और वे खिताबी टक्कर से एक कदम दूर रह गई हैं, जबकि इस साल चार खिताब जीत चुके किदांबी श्रीकांत को अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ गया। 
           
सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाने वाली टॉप सीड पीवी सिंधू ने क्वालिफायर रेवती देवस्थले को 21-16, 21-2 से हराया और क्वार्ट रफाइनल में उन्होंने सातवीं सीड श्रेयांशी परदेशी को  30 मिनट में 21-11, 21-17 से शिकस्त दे दी। सिंधू का सेमीफाइनल में क्वालिफायर रुत्विका शिवानी से मुकाबला होगा, जिन्होंने तीसरी सीड साई उत्तेजिता राव को 21-14, 21-8 से हराया।
         
दूसरी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने क्वालिफायर आकर्षि कश्यप को 21-17, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साइना को टूर्नामेंट में सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में जगह मिली थी। साइना ने प्री क्वार्टर फाइनल में क्वालिफायर जी वृशाली को 21-12, 21510 से और कश्यप को 21-17, 21-10 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला पांचवीं सीड अनुरा प्रभुदेसाई से होगा। अनुरा ने शैली राणे को 21-19 21-9 से हराया।
          
पुरुष एकल वर्ग में टॉप सीड और विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने आठवीं सीड शुभम प्रजापति को कड़े संघर्ष में 21-17, 23-21 से हराया। श्रीकांत ने यह मुकाबला 29 मिनट में जीता। 
 
श्रीकांत का सेमीफाइनल में क्वालिफायर लक्ष्य सेन के साथ मुकाबला होगा। लक्ष्य को चौथी सीड अजय जयराम के 11 मिनट में रिटायर होने से अंतिम चार में प्रवेश मिल गया। जयराम जब हटे तब लक्ष्य 15-10 से आगे थे। 
         
एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में दूसरी सीड एचएस प्रणय ने पांचवीं सीड पारुपल्ली कश्यप को 22-20 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला क्वालिफायर शुभंकर डे से होगा। शुभंकर ने एक घंटे 14 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में तीसरी सीड बी साई प्रणीत को 13-21, 21-18, 22-20 से हराया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More