बोपन्ना प्री क्वार्टर में, पेस 'फ्रेंच ओपन' से बाहर

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2017 (00:00 IST)
पेरिस। भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास ने कड़े संघर्ष में शुक्रवार को जीत हासिल कर पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जबकि दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों में हारकर 'फ्रेंच ओपन' से बाहर हो गए। 
              
बोपन्ना और क्यूवास की नौवीं सीड जोड़ी ने फिलीपींस के ट्रीट हुई और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को दो घंटे 14 मिनट तक चले संघर्ष में 5-7, 7-6, 6-4 से हराया। बोपन्ना और क्यूवास के सामने अब पांचवीं सीड ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की चुनौती होगी। 
             
बोपन्ना ने इससे पहले अपनी कनाडाई जोड़ीदार गैबरिएला डाबरोवस्की के साथ मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया था। बोपन्ना और डाबरोवस्की की सातवीं वरीय जोड़ी ने मिश्रित युगल के पहले दौर में गैर वरीय ऑस्ट्रेलियाई जैसिको मूरे और मैट रीड की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 39 मिनट में 6-0, 6-1 से करारी शिकस्त दी। बोपन्ना और डाबरोवस्की ने मैच में पांच एस लगाए और सात में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया।
             
43 वर्षीय पेस के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक रहा। पेस और अमेरिका के स्काट लिप्स्की की जोड़ी को पुरुष युगल के दूसरे दौर में स्पेन के डेविड मरेरो और टामी रोबरेडो की जोड़ी ने एक घंटे 31 मिनट में 7-6, 6-2 से हरा दिया। 
                        
पेस को मिश्रित युगल के पहले दौर में स्विटजरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिंस के साथ बाहर हो जाना पड़ा। पेस और हिंगिंस को स्लोवाकिया की कैटरीना श्रेबॉटनिक और दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन की चौथी सीड जोड़ी ने एक घंटे में 6-4, 1-6, 10-2 से हराया।
                     
इससे पहले पुरुष युगल में दिविज शरण और पूरव राजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूरव और दिविज की भारतीय जोड़ी ने एकसाथ कमाल का खेल दिखाया और 15वीं सीड ओलिवर मराच और माते पाविच को दूसरे दौर में तीन सेटों के संघर्ष में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। पूरव और दिविज का अगला मुकाबला अमेरिका के रेयान हेरिसन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस से होगा।
                      
चेन्नई ओपन फाइनलिस्ट गैर वरीय पूरव-दिविज की जोड़ी ने दो घंटे 11 मिनट में जीत अपने नाम की। गैर वरीय भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में पांच एस लगाए और पांच में से दो ब्रेक अंकों को भुनाया। उन्होंने दो डबल फाल्ट भी किए। वहीं विपक्षी जोड़ी ने मैच में सात एस लगाए लेकिन चार डबल फाल्ट भी किए। ओलिवर-माते की जोड़ी मैच में हाथ आए छह में से केवल एक ब्रेक अंक को ही भुना सकी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More