नई दिल्ली। ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का निजी लक्ष्य हासिल करने के बाद रोहन बोपन्ना ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं आज उतना नर्वस नहीं था जितना 2010 अमेरिकी ओपन फाइनल में था।
फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने के बाद बोपन्ना ने कहा, बतौर खिलाड़ी मुझमें काफी फर्क आया है। मैंने इतने साल में कई करीबी मैच खेले हैं। मैं आज उतना नर्वस नहीं था जितना 2010 अमेरिकी ओपन फाइनल में था। अब मैं कोर्ट के अनुसार खुद को ढाल लेता हूं।
उन्होंने कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल रहा हूं और बतौर खिलाड़ी भी परिपक्व हो गया हूं। मुझे पता है कि हालात से कैसे निपटना है। मैंने करीबी मुकाबले गंवाए और मास्टर्स सीरिज लगातार खेलता रहा। आज मैं नर्वस नहीं था और यही सबसे बड़ा फर्क है। (भाषा)