इंडिया गेट पर विशाल स्क्रीन पर दिखेगा 'ओलंपिक'

Webdunia
मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (23:08 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के शुरु होने में चंद दिन ही शेष हैं और पूरी दुनिया एक बार फिर खेलों के महाआयोजन के रंग में डूबने को तैयार है। भारतीय खेल मंत्रालय ने भी एक शानदार पहल करते हुए रियो में अपने चहेते खिलाड़ियों के खेल को करीब से देखने के लिए  इंडिया गेट तथा राजधानी की कई जगहों पर विशाल स्क्रीन लगाने की घोषणा की है।  
             
खेलों के महाकुंभ का आयोजन ब्राजीलियाई शहर रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक होना है। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने रियो के लिए  यहां हैदराबाद हाउस के पास इंडिया गेट के लॉन पर भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए  'वाल ऑफ विशेज' का मंगलवार को शुभारंभ किया और घोषणा की कि इंडिया गेट और कई अन्य जगहों पर विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी जहां खेलप्रेमी ओलंपिक का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। 
           
इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकाम भी मौजूद थीं। गोयल और मैरीकाम ने इस शुभकामना वाल पर अपने हस्ताक्षर करते हुए  खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। खेलमंत्री ने रियो में उतरने वाले भारतीय दल को शुभकामना देने के लिए  डिजिटल अभियान की भी शुरुआत की जिसमें लोग भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दे सकेंगे।
           
खेलमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से खासकर युवाओं से भारी मात्रा में इंडिया गेट पहुंचने और शुभकामना वाल पर हस्ताक्षर करने की अपील की। उन्होंने कहा, देश के नागरिकों को अपने चहेते खिलाड़ियों को शुभकामना देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आना चाहिए  और डिजिटल अभियान से जुड़ना चाहिए। 
             
उन्होंने बताया कि कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पांच अगस्त को खेल मंत्रालय एक प्रदर्शनी लगाएगा जहां लोग ओलंपिक इतिहास के बारे में जान सकेंगे। यहां पर ओलंपियनों के कटआउट लगाए  जाएंगे जिनके साथ लोग सेल्फी भी खींच सकेंगे। इसका उद्देश्य लोगों में ओलंपिक खेलों के प्रति दिलचस्पी और जागरूकता पैदा करना है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

अगला लेख
More