राफेल नडाल पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (17:08 IST)
मेलबोर्न। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और 17 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने यूनान के जायंट किलर स्तेफानोस सितसिपास को गुरुवार को टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।


मेलबोर्न में 2009 में चैंपियन रह चुके नडाल ने 20 वर्षीय सितसिपास को मात्र एक घंटे 45 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-0 से ध्वस्त कर दिया। दूसरी सीड नडाल टूर्नामेंट में इस बार बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचे हैं। अपने 18वें ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश में जुटे स्पेन के स्टार नडाल ने बेहतरीन सर्विस और जबरदस्त फोरहैंड का प्रदर्शन किया।

नडाल ने सितसिपास को पिछले वर्ष बार्सिलोना ओपन और रोजर्स कप में भी हराया था। उन्होंने मैच में 28 विनर्स लगते हुए अपने 25वें ग्रैंड स्लेम फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल का इससे पहले ग्रैंड स्लेम फाइनल में 17-7 का रिकॉर्ड है। 31 वर्षीय नडाल का फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ्रांस के लुकास पोइली के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा।

पोइली पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जबकि जोकोविच रिकॉर्ड सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में हैं। नडाल 2009 में खिताब जीतने के बाद 2012 में जोकोविच से, 2014 में स्टेनिस्लास वावरिंका से और 2017 में रोजर फेडरर से फाइनल में हारे थे। सेमीफाइनल में नडाल बेहद आक्रामक मूड में थे और यूनानी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं देना चाहते थे।

नडाल ने तीसरे गेम में विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और जल्द ही 5-2 की बढ़त बना ली। उन्होंने पहला सेट 31 मिनट में जीत लिया सितसिपास ने दूसरे सेट में जरूर थोड़ा संघर्ष किया लेकिन नौवें गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठे। नडाल ने दूसरा सेट 6-4 से जीतने के बाद यूनानी खिलाड़ी को तीसरे सेट में एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया।

उन्होंने आखिरी नौ गेम लगातार जीते। नडाल ओपन युग में पहला ऐसा खिलाड़ी बनने की तलाश में हैं जिसने हर ग्रैंड स्लेम खिताब दो-दो बार जीता है। ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन और रोड लेवर इतिहास में यह कारनामा करने वाले दो खिलाड़ी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

INDA vs AUSA : ध्रुव जुरेल फिर चमके लेकिन भारत ए को मिली लगातार दूसरी हार

न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार के बाद BCCI ने ली गंभीर, अगरकर और रोहित की क्लास, 6 घंटे चली मीटिंग

क्या 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेंगी पीवी सिंधू?

बेंगलुरु में राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अमन सेहरावत शीर्ष दावेदारों में शामिल

संजू सेमसन ने बताया किस तरह कप्तान सूर्या ने किया उन्हें बैक, गौतम गंभीर को भी दिया धन्यवाद

अगला लेख
More