दर्द के साथ भी ओपन में मजबूती से खेलूंगा : नडाल

Webdunia
रविवार, 15 जनवरी 2017 (14:56 IST)
मेलबोर्न। पूर्व नंबर वन और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल पिछले कई वर्षों से चोटों से जूझ रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पूर्व भी यह स्पष्ट किया है कि वे अभी भी 100 फीसदी फिट नहीं हैं लेकिन फिर भी वे ग्रैंडस्लैम में पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
 
30 वर्षीय नडाल ने वर्ष 2009 में मेलबोर्न में अपना ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था लेकिन वर्ष 2012 के बाद उनका करियर लगातार चोटों से प्रभावित रहने के कारण निचले स्तर पर चला गया जिससे उनकी रैंकिंग में भी भारी गिरावट आ गई।
 
उन्होंने 2015 में रोलां गैरों के क्वार्टर फाइनल के बाद से किसी भी ग्रैंडस्लैम में इससे आगे जगह नहीं बनाई है और गत वर्ष हमवतन फर्नांडो वरदास्को के हाथों यहां पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। कलाई की चोट के कारण स्पेनिश खिलाड़ी ने तीसरे राउंड के बाद अपने पसंदीदा फ्रेंच ओपन से ही नाम वापस ले लिया था जिससे वे फ्रेंच ओपन में 10 बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड से चूक गए थे। इसके बाद उन्हें विंबलडन से भी बाहर रहना पड़ा था।
 
हालांकि अगस्त में रियो ओलंपिक में मार्क लोपेज के साथ युगल का स्वर्ण जीत उन्होंने फिर से वापसी के संकेत दिए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में वे वापस पुराने वाले नडाल के तौर पर उतरेंगे। 
 
नडाल ने टूर्नामेंट से पहले यह जरूर साफ किया है कि वे 100 फीसदी फिट नहीं हैं और उन्हें अभी भी कलाई में दर्द होता है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जर्मनी के फ्लोरियन मेयर के खिलाफ पहले राउंड के मुकाबले से पूर्व उन्होंने कहा कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं पिछले लंबे समय से दर्द के बिना खेला भी नहीं हूं। मैं सच कहूं तो रोलां गैरों के बाद केवल यूएस ओपन ही एकमात्र ऐसा टूर्नामेंट था जिसमें मैं 100 फीसदी ठीक था लेकिन उसके बाद नहीं। 
 
14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि ओलंपिक उनके लिए बेहतरीन टूर्नामेंट रहा लेकिन वे अभी भी कलाई में दर्द महसूस करते हैं और उन्हें खेलने में इसका अहसास होता है। अपनी कोचिंग टीम में पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन कार्लोस मोया से ट्रेनिंग को लेकर नडाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से उनका करियर अच्छा नहीं रहा है लेकिन वे खुश हैं कि सत्र के पहले टूर्नामेंट में पहुंचे हैं और जीतने के लिए उत्सुक हैं। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More