राफेल नडाल 'ऑस्ट्रेलियन ओपन' के तीसरे दौर में

Webdunia
बुधवार, 17 जनवरी 2018 (18:01 IST)
मेलबर्न। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, जबकि महिलाओं में दूसरी वरीय कैरोलीन वोज्नियाकी दूसरे दौर में पसीना बहाकर जीतीं।
 
 
शीर्ष वरीय नडाल ने बुधवार को यहां रॉड लेवर एरेना में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर के खिलाफ 2 घंटे 38 मिनट में लगातार सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नडाल ने मैच में एक डबल फॉल्ट किया जबकि मेयर को 6 डबल फॉल्ट करना महंगा पड़ा।
 
स्पेनिश खिलाड़ी ने पहले सर्व पर 80 फीसदी अंक जुटाए और 40 विनर्स लगाए। फिटनेस चिंताओं को पीछे छोड़ लय में खेल रहे नडाल अब प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 28वीं सीड बोस्निया एंड हरजेगोविना के दामिर जुमुर से भिड़ेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलिमैन को 7-5, 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया।
 
दिन के अन्य मैचों में फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा का 18 वर्षीय कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दूसरे दौर का 5 सेटों तक चला मैराथन मुकाबला सबसे रोमांचक रहा जिसमें 32 साल के खिलाड़ी ने अपने अनुभव से अंतत: 3-6, 6-3, 1-6, 7-6, 7-5 से जीत अपने नाम की। कनाडाई खिलाड़ी ने 3 घंटे 37 मिनट तक कड़े संघर्ष में 60 विनर्स झोंके। अपने करियर में 16वीं 5 सेटों की जीत के बाद सोंगा ने कहा कि वे बहुत थक चुके हैं लेकिन साथ ही जीतकर खुश हैं।
 
6ठी सीड मारिन सिलिच ने पुर्तगाल के जोओ सोसा के खिलाफ दूसरे राउंड में 40 विनर्स और 20 एस लगाते हुए लगातार सेटों में 6-1 7-5 6-2 से जीत दर्ज की। अगले मैच में वह अमेरिका के रेयान हैरिस के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने 31वीं सीड उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास के खिलाफ 6-4 7-6 6-4 से मैच जीता।
 
2दिन पहले यूएस ओपन फाइनलिस्ट केविन एंडरसन को हराने वाले काइल एडमंड ने डेनिस इस्तोमिन को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। महिला एकल के दूसरे दौर में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वोज्नियाकी ने 1-5 से फाइनल सेट में पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 2 मैच अंक बचाए और क्रोएशिया की युवा खिलाड़ी जाना फेत को 3-6, 6-2, 7-5 से हराकर उलटफेर का शिकार होने से बच गईं। दूसरी वरीय डेनमार्क की खिलाड़ी अब 30वीं वरीय किकी बर्टेंस से भिड़ेंगी जिन्होंने निकोल गिब्स को 7-6, 6-0 से हराया।
 
चौथी सीड एलीना स्वीतोलीना ने भी 1 सेट पिछड़ने के बाद चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 4-6, 6-2, 6-1 से मात दी। यूक्रेन की खिलाड़ी अब अगले राउंड में 15 साल की हमवतन मार्टा कोस्तुक से भिड़ेंगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन वाइल्ड कार्ड ओलिविया रोगोवस्का को 6-3, 7-5 से हराया। वर्ष 1997 में यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची मिरजाना लुसी बरोनी के बाद मार्टा किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
 
ऑस्ट्रेलियन ओपन में गत वर्ष उपविजेता रहीं अमेरिका की वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में घर भेजने वाली स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिस का सफर थाई क्वालीफायर लुकसिका कुमकुम के हाथों 1-6, 3-6 की हार के साथ समाप्त हो गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More