पीवी सिंधु ने जीता विश्व सुपर सीरीज फाइनल में पहला मैच

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (22:42 IST)
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु  ने प्रतिष्ठित बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल में पहली बार खेलते हुए अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की जब उन्होंने महिला एकल के ग्रुप बी मैच में बुधवार को यहां अपने से बेहतर रैंकिंग वाली जापान की अकाने यामागुची को हराया।
हाल में चीन सुपर सीरीज फाइनल का खिताब जीतने वाली और हांगकांग ओपन में उप विजेता रही सिंधु ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में 12-21, 21-8, 21-15 से हराया।
 
पहले गेम में सिंधु ने शुरुआत में ही 3-6 की बढ़त बनाई जिससे वे उबर ही नहीं पाईं। यामागुची ने इस बीच सिंधु  की गलतियों का पूरा फायदा उठाया और आसानी से अंक जुटाए और ब्रेक तक 11-5 की मजबूत बढ़त बना ली। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु  में पहले गेम के दौरान धैर्य की कमी दिखी जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ और यामागुची ने 14-7 स्कोर किया।
 
सिंधु  ने इसके बाद शानदार स्मैश और जापान की खिलाड़ी ने नेट पर शॉट उलझाने और कुछ गलतियों ने चार अंक जुटाए। सिंधु ने वीडियो चैलेंज भी जीतकर यामागुची की बढ़त को 14-11 तक सीमित किया। सिंधु ने इसके बाद सहज गलतियां कीं जिससे यामागुची 17-12 से आगे हो गईं जिसके बाद जापान की खिलाड़ी ने लगातार चार अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।
 
लेकिन दूसरे गेम में सिंधु के स्ट्रोक में पैनापन वापस आ गया और उसने शुरू में ही 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। यामागुची ने भी वापसी करते हुए इसे 4-6 कर कर दिया, लेकिन दोनों 7-7 से बराबरी पर आ गईं। सिंधु ने 11-7 की बढ़त से पकड़ मजबूत करते हुए ब्रेक के बाद स्कोर 14-7 कर दिया जिससे मुख्य कोच और उनके गुरु पुलेला गोपीचंद के चेहरे पर मुस्कान आ गई जिन्होंने इसकी सराहना भी की।
 
भारतीय खिलाड़ी ने यामागुची के बैकहैंड पर क्रास कोर्ट स्मैश मारा और अच्छे स्ट्रोक से दो और अंक जुटा लिए। इस तरह सिंधु  ने 13 गेम प्वाइंट हासिल किए। जापानी खिलाड़ी ने हालांकि एक अंक बचाया लेकिन नेट पर हिट कर सिंधु  को वापसी का मौका दे दिया। निर्णायक गेम काफी तेज रैलियों से शुरू हुआ। सिंधु ने ताकतवर रिटर्न के साथ 6-3 की बढ़त हासिल की।
 
सिंधु  ने एक और अच्छी रैली क्रॉस कोर्ट नेट फ्लिक से प्राप्त की और तभी यामागुची ने बेसलाइन पर एक और चूक कर दी जिससे भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त 11-7 कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक के बाद बढ़त का सिलसिला जारी रखते हुए इसे 17-12 कर दिया। अंत में तेज स्मैश से सिंधु ने इसे 20-14 कर दिया और जापानी खिलाड़ी के लंबा शॉट मारने के साथ ही मैच जीत लिया। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More