सिंधू जीतीं, श्रीकांत दुबई सुपर सीरीज फाइनल के पहले मैच में हारे

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (23:39 IST)
दुबई। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने 10 लाख डॉलर इनामी दुबई सुपर सीरीज फाइनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करते हुए जीत दर्ज की लेकिन किदांबी श्रीकांत को प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।
 
बाइस साल की सिंधू ने ग्रुप ए के अपने पहले मैच में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंगजियाओ को एक घंटे और चार मिनट में 21-11, 16-21, 21-18 से हराया। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हालांकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ ग्रुप बी मैच में सिर्फ 38 मिनट में सीधे गेम में 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
 
सिंधू अगले मैच में जापान की सयाका सातो से भिड़ेंगी, जबकि श्रीकांत को कल चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन का सामना करना है। सिंधू का डिफेंस बिंगजियाओ के खिलाफ काफी मजबूत था और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को गलतियां करने के लिए मजबूर किया।
 
भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में ब्रेक के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए 17-8 की बढ़त बनाई। बिंगजियाओ ने इसके बाद बाहर शाट मारकर सिंधू को नौ गेम प्वाइंट दिए। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद क्रास कोर्ट स्मैश के साथ पहला गेम अपने नाम किया।
 
दूसरे गेम में बिंजियाओ ने 4-0 की बढ़त बनाई, लेकिन साइना ने 7-7 पर बराबरी हासिल कर ली। चीन की खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 तक आगे थीं। सिंधू ने इसके बाद 12-11 की बढ़त बनाई, लेकिन चीन के खिलाड़ी ने वीडियो रैफरल में फैसला अपने पक्ष में जाने और फिर ड्राप शाट के साथ 17-13 की बढ़त बना ली।
 
चीन की खिलाड़ी ने 20-15 पर पांच गेम प्वाइंट हासिल किए। सिंधू ने एक गेम प्वाइंट बचाया लेकिन बिंगजियाओ ने अगला गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे और निर्णायक गेम में बिंगजियाओ ने 4-2 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक तक सिंधू 11-7 से आगे हो गई। बिंगजियाओ ने वापसी करते हुए स्कोर 16-17 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद चार मैच प्वाइंट हासिल किया और बिंगजियाओ के शाट बाहर मारने पर जीत दर्ज की।
 
दूसरी तरफ श्रीकांत एक्सेलसन को कोई टक्कर नहीं दे पाए। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि बेहतर शुरुआत की और पहले गेम में 11-9 से आगे था। ब्रेक के बाद एक्सेलन ने बेहद आसानी से गेम अपने नाम किया।
 
दूसरे गेम में भी एक्सेलसन ने 5-1 की बढ़त बनाई और ब्रेक के समय 11-6 से आगे थे। ब्रेक के बाद श्रीकांत स्कोर 12-14 करने में सफल रहे लेकिन एक्सेलन ने इसके बाद उनकी गलतियों का फायदा उठाते हुए आसानी से गेम और मैच जीत लिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

50 लाख में रणजी टीम में होता है चयन, पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा

अगला लेख
More