Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PV सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से पहले दौर में ही बाहर

रोहन-रुतविका और त्रीशा-गायत्री जीते

Advertiesment
हमें फॉलो करें PV Sindhu

WD Sports Desk

, गुरुवार, 13 मार्च 2025 (12:15 IST)
भारत की स्टार खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बुधवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में कोरिया की किम गा युन के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद तीन गेम में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

हालांकि महिला युगल में भारत के लिए अच्छी खबर रही जहां राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।

पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद वापसी कर रही 29 साल की सिंधू को एरेना बर्मिंघम में एक घंटे से कुछ अधिक समय चले मुकाबले में दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी किम के खिलाफ 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू ने इससे पहले किम के खिलाफ 2019 में हांगकांग ओपन में एकमात्र मुकाबले में जीत दर्ज की थी।सिंधू के लिए यह एक और निराशाजनक नतीजा है। जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद उसी महीने वह इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर से भी आगे बढ़ने में नाकाम रहीं थीं।

रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने हालांकि कड़े मुकाबले में तीन गेम में जीत दर्ज करके मिश्रित युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई।

रोहन और रुतविका की दुनिया की 40वें नंबर की जोड़ी ने यी होंग वेइ और निकोल गोंजालेस चैन की चीनी ताइपे की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में 21-10 17-21 24-22 से हराया।भारतीय जोड़ी का सामना दूसरे दौर में येन झी फेंग और या शिन वेइ की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

सिंधू इस मुकाबले में दाएं पैर पर टेप बांधकर खेलीं। वह पहले गेम में 20-12 की बढ़त बनाकर काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उन्होंने किम को वापसी का मौका दिया जिन्होंने स्कोर 19-20 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि महत्वपूर्ण अंक हासिल करके पहला गेम जीत लिया।
किम ने पहले गेम के अंत में लय हासिल कर ली थी और फिर सिंधू को कोई मौका नहीं दिया। कोरिया की खिलाड़ी ने दूसरे गेम में 4-1 की बढ़त बनाई और क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 7-2 से आगे हो गईं।किम की गलतियों का फायदा उठाकर सिंधू ने स्कोर 6-9 किया लेकिन कोरिया की खिलाड़ी 42 शॉट की रैली जीतकर ब्रेक तक 11-9 से आगे रही।

किम ने इसके बाद सिंधू को बैकफुट पर धकेला और ताकतवर क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ 17-12 की बढ़त बना ली। सिंधू ने सर्विस में गलती करके किम को सात गेम प्वाइंट दिए और फिर शॉट को नेट पर उलझाकर कोरिया की खिलाड़ी को मुकाबला 1-1 से बराबर करने का मौका दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में किम ने तेज शुरुआत करते हुए 7-2 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने स्कोर 7-9 कर दिया। किम ब्रेक तक 11-7 से आगे थी।

भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद कई शॉट नेट पर और बाहर मारे जिससे किम ने 17-11 की बढ़त बना ली। कोरिया की खिलाड़ी ने ड्रॉप शॉट और फोरहैंड क्रॉस के साथ आठ मैच प्वाइंट हासिल किए।सिंधू ने एक अंक बचाया लेकिन फिर नेट पर शॉट मारकर मुकाबला गंवा दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ODI World Cup में 3 शतक लगाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी महमदुल्लाह ने टांगा बल्ला