Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

प्रो रेसलिंग लीग के अहम मुकाबलों के लिए पंजाब-मुंबई तैयार

हमें फॉलो करें प्रो रेसलिंग लीग के अहम मुकाबलों के लिए पंजाब-मुंबई तैयार
, बुधवार, 4 जनवरी 2017 (18:27 IST)
नई दिल्ली। प्रो रेसलिंग लीग में अपना पहला मैच गंवा चुकीं एनसीआर पंजाब और मुंबई महारथी की टीमों के बीच गुरुवार को यहां अपनी-अपनी पहली जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा।
पंजाब के पास ओलंपिक और विश्व चैंपियन जॉर्जिया के व्लादीमिर हैं तो वहीं मुंबई के पास ओलंपिक चैंपियन कनाडा की एरिका वीब हैं। एक खिलाड़ी को लगातार दो बार ब्लॉक न करने के नियम का फायदा पंजाब को होने की उम्मीद है। पंजाब की ताकत व्लादीमिर और रियो के रजत पदक विजेता तथा लंदन के स्वर्ण पदक विजेता तोरगुल असगारोव हैं जिन्हें पिछले मैच में जयपुर ने ब्लॉक किया था लेकिन इस बार वे ब्लॉक नहीं हो सकते।
 
पंजाब की ओडुनायो के सामने ललिता सहरावत भी हल्की लगती हैं, ऐसे में बाकी 4 मुकाबलों में से एक को जीतने पर ही पंजाब के हाथ में बाजी होगी लेकिन वहीं मुंबई ने एरिका वीब सहित अपने चारों विदेशी खिलाड़ियों के दम पर मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। 70 किलो में पंजाब के पंकज राणा और मुम्बई के प्रीतम और महिलाओं के 58 किलो में पंजाब की मंजू और मुंबई की सरिता के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
 
वैसे भी राष्ट्रीय चैंपियन मंजू पर पिछले मुकाबले में पूजा ढांडा के हाथों उलटफेर का शिकार होने के बाद काफी दबाव है। पंजाब के कोच चंद्रविजय और सलाहकार कुलदीप का कहना है कि पुरुषों के हल्के वजन उनकी ताकत हैं, बाकी ओडुनायो के अलावा जो भी पहलवान मुकाबला जिताता है, वह बोनस होगा।
 
वहीं मुंबई टीम के कोच अनिल मान और सलाहकार रामफल मान का कहना है कि हमारे चारों विदेशी पहलवान पंजाब के विदेशी पहलवानों से बेहतर हैं। महिलाओं में सरिता के पास मंजू के मुकाबले ज्यादा अनुभव है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने त्यागे पद