नई दिल्ली। भारत में हॉकी को चला रहे हॉकी इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) की जनवरी 2019 में होने वाली बहु प्रतीक्षित प्रो हॉकी लीग से हटने का फैसला किया है।
एफआईएच ने हॉकी इंडिया के प्रो लीग से हटने पर लुसाने से एक बयान जारी कर इस पर अफ़सोस व्यक्त किया। एफआईएच ने कहा 'हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हॉकी इंडिया प्रो लीग से हट गया है। हमें हॉकी इंडिया के इस ग्लोबल लीग से हटने के फैसले पर अफसोस है। हम अब हॉकी इंडिया की जगह लेने की लिए दूसरी टीमों को आमंत्रित करेंगे। हमारे पास भारत की जगह लेने के लिए दूसरी टीमें मौजूद हैं।'
एफआईएच ने कहा "हम जल्द ही एक बैठक आयोजित करेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे कि एक टीम के हटने और नयी टीम को आमंत्रित करने का क्या व्यावहारिक असर होगा।"
प्रो लीग एफआईएच की नई प्रतियोगिता है, जिसे जनवरी 2019 में लांच किया जाना है। इसमें नौ शीर्ष पुरुष और महिला टीमें जनवरी से जून तक होम एंड अवे आधार पर हर सप्ताहांत में खेलेंगी।
लीग की समाप्ति पर चार चार शीर्ष टीमों को 2020 के टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वॉलिफिएर्स में खेलने का मौका मिलेगा। भारत की पुरुष और महिला टीमों को इस लीग में खेलना था।
प्रो लीग से हटने के सन्दर्भ में हॉकी इंडिया का कहना है कि इस टूर्नामेंट से ओलम्पिक के लिए सीधे क्वालिफिकेशन नहीं है और इससे महिला टीम को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
महिला टीम विश्व रैंकिंग में 13 वें स्थान पर है और उसके लिए टॉप फोर में स्थान बनाना मुश्किल होगा। इसलिए बेहतर यही होगा कि पुरुष और महिला टीमें दोनों वर्ल्ड लीग राउंड एक और दो के जरिए ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करें जहां उनके पास ज्यादा मौके हैं। (वार्ता)