पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख, रजत और कांस्य विजेता को 50 और 30 लाख रुपए मिले

WD Sports Desk
बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (12:24 IST)
Paris Paralympics : खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने हाल में संपन्न पेरिस पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को नकद पुरस्कार दिए जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रूपए दिए गए।
 
तीरंदाज शीतल देवी (Sheetal Devi) की तरह मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रूपए का पुरस्कार दिया गया।
 
यहां पदक विजेताओं और पेरिस पैरालंपिक के अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह में खेल मंत्री ने पदक विजेताओं को चैक सौंपे।
 
मांडविया ने 2028 लॉस एंजिलिस पैरालंपिक में अधिक पदक जीतने के लिए पैरा खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘देश पैरालंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है। 2016 में 4 पदकों से, भारत ने तोक्यो में 19 पदक, पेरिस में 29 पदक जीते और 18वें स्थान पर रहा।’’
 
मांडविया ने कहा, ‘‘हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में और अधिक पदक तथा स्वर्ण पदक जीत सकें।’’
 
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘आपने देश का सम्मान बढ़ाया है, आपने दिखाया है कि आप जीवन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं।’’

<

आपकी जीत ने देश को गौरवान्वित किया है, लेकिन आपकी हिम्मत और संघर्ष ने हमारे दिलों को छू लिया।

आप सभी पैरा एथलीट्स ने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कथन को सत्य सिद्ध कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हो, तो कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है। आप आगे भी इसी जज़्बे के साथ… pic.twitter.com/QGDo6slopj

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 11, 2024 >
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपको अब रुकना नहीं चाहिए। हमें लॉस एंजिलिस में अगले पैरालंपिक (2028 में) और फिर 2032 के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और अधिक से अधिक पदक जीतने चाहिए। हमारा लक्ष्य 2036 में संभवत: भारत की मेजबानी में ओलंपिक और पैरालंपिक का आयोजन किए जाने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होना चाहिए।’’
 
भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अपने ऐतिहासिक अभियान का समापन 29 पदकों के साथ किया जिसमें सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं जो प्रतियोगिता के इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

<

#Paralympics2024 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से हम सभी को गौरव के अनेकों क्षण प्रदान करने वाले हमारे पैरा एथलीटस् व उनके प्रशिक्षकों के स्वदेश लौटने पर उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का… pic.twitter.com/4TKqG5I4hH

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 10, 2024 >
भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल और नवदीप सिंह जैसे स्वर्ण पदक विजेताओं ने कहा कि वे लॉस एंजिल्स 2028 में अपने खिताब का बचाव करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। मंगलवार के सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में पैरा ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को खेल मंत्री से चैक मिले। पैरा ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण सहित अभूतपूर्व 17 पदक जीते।

ALSO READ: खाओ मां कसम...नवदीप ने गोल्ड जीतने के बाद अपने कोच से हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया [VIDEO]
भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझडिया ने कहा कि पैरालंपिक शक्ति के रूप में भारत का उभरना खिलाड़ियों और कोच सहित सभी संबंधित हितधारकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
 
सुमित और नवदीप के अलावा ट्रैक एवं फील्ड के अन्य स्वर्ण विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी प्रवीण कुमार, क्लब थ्रो खिलाड़ी धर्मबीर नैन और तीरंदाज हरविंदर सिंह को भी खेल मंत्री से चेक मिले।
 
सरकार पहले ही स्वर्ण विजेता अवनि लेखरा सहित निशानेबाजों और स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार जैसे बैडमिंटन खिलाड़ियों को पिछले सप्ताह स्वदेश लौटने पर सम्मानित कर चुकी है और इसलिए वे मंगलवार के समारोह में मौजूद नहीं थे। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More