जोकोविच, नडाल और मुगुरुजा प्री क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 2 जून 2017 (23:38 IST)
पेरिस। मैराथन मैन के नाम से मशहूर सर्बिया के नोवाक जोकोविच, नौ बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और गत महिला चैंपियन स्पेन की ही गरबाइन मुगुरुजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
                      
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत चैंपियन जोकोविच ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्जमेन के खिलाफ तीसरे दौर के मैच में 1-2 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए तीन घंटे 18 मिनट में 5-7, 6-3, 3-6, 6-1, 6-1 से जीत हासिल की। 
            
एक समय लग रहा था कि दूसरी सीड जोकोविच कहीं उलटफेर का शिकार न हो जाएं लेकिन पांच सेटों के इस महारथी ने गजब का प्रदर्शन करते हुए चौथा और पांचवां सेट 6-1, 6-1 से जीतकर मैच निपटा दिया। जोकोविच ने आठ बार सर्विस ब्रेक हासिल किए, 43 विनर्स लगाए और सात एस मारे। 
           
10वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगे नडाल ने जार्जिया के निकोलज बासिलशिविली को क्ले कोर्ट टेनिस का पाठ पढ़ाते हुए तीसरे दौर के मैच में एक घंटे 30 मिनट में 6-0, 6-1, 6-0 से धो दिया। नडाल के सामने बासिलशिविली इतने बेबस नजर आए कि पूरे मैच में सिर्फ एक गेम ही जीत पाए। नडाल ने आठ बार बासिलशिविली की सर्विस तोड़कर उन्हें समर्पण करने पर मजबूर कर दिया।
                     
गत चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने एक घंटे 40 मिनट में कजाकिस्तान यूलिया पुतिनसेवा को 7-5, 6-2 से हरा दिया। मुगुरुजा ने मैच में सात बार सर्विस ब्रेक हासिल किया लेकिन चार बार अपनी सर्विस भी गंवाई। उन्होंने 26 विनर्स लगाते हुए मैच में सारा अंतर पैदा किया।
                      
पांचवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस राओनिक ने स्पेन के गुईलेरमो गार्सिया लोपेज के दूसरे सेट में मैच छोड़ देने से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। उस समय राओनिक 6-1, 6-0 से आगे थे। छठी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनक थिएम ने अमेरिका के स्टीव जानसन को दो घंटे तीन मिनट में 6-1, 7-6, 6-3 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More