अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहते हैं नीरज चोपड़ा

Webdunia
रविवार, 14 मई 2017 (17:07 IST)
नई दिल्ली। जूनियर विश्व रिकॉर्डधारी भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा कि वे उम्मीदों के भार से दबाव में नहीं आएंगे और सीनियर स्तर पर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह 19 वषीय एथलीट सबसे पहले लंदन में अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के दौरान अपनी श्रेष्ठ फॉर्म में आकर पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप के अपने 86.48 मीटर के प्रयास को बेहतर करना चाहता है।
 
नीरज ने पिछले महीने चीन में एशियाई ग्रां प्री के दूसरे चरण के दौरान 83.32 मीटर के थ्रो से आईएएएफ के अंतर्गत आने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
 
उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य एशियाई ग्रां प्री में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना था। चीन में परिस्थितियां बहुत अच्छी थीं। मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब अच्छी तैयारी कर लंदन में बेहतर करने का समय है। 
 
नीरज ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे अच्छी तैयारी करनी होगी और कड़ी मेहनत करनी होगी। मैं लंदन में विश्व चैंपियनशिप के दौरान अपनी शीर्ष फॉर्म में आना चाहता हूं ताकि मैं पिछले साल विश्व जूनियर चैंपियनशिप के दौरान बनाए गए रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। 
 
नीरज से उनके पूर्व कोच गैरी कालवर्ट की उस टिप्पणी के बारे में पूछने पर कि वे 90 से ज्यादा मीटर की दूसरी तक भाला फेंक सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं बेहतर करके इस दूरी तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। पिछले साल में 86.48 मीटर की दूरी तक पहुंचा और मैं अब विश्व चैंपियनशिप के दौरान इससे बेहतर करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि किसी दिन 90 से ज्यादा मीटर की दूरी तक भाला फेंक सकूं। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं इसे धीरे-धीरे और निरंतरता से करना चाहता हूं। मैं दबाव नहीं लेना चाहता। कालवर्ट ने 2020 ओलंपिक तक अपना अनुबंध बढ़ाने और ज्यादा वेतन का अनुरोध किया था लेकिन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने इसे ठुकरा दिया जिसके अधिकारी चाहते थे कि वे विश्व चैंपियनशिप तक इंतजार करें।
 
नीरज ने कहा कि एएफआई अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे जल्द ही उसके लिए बहुत अच्छा कोच लाएंगे। उन्होंने कहा कि एएफआई कह रहा है कि मेरे लिए बहुत अच्छा कोच रखा जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यह जल्द ही हो। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

अगला लेख
More