मध्यप्रदेश के कुश्ती पहलवानों को 1-1 लाख रुपए का पुरस्कार

Webdunia
शनिवार, 18 नवंबर 2017 (21:58 IST)
इंदौर। सुशील कुमार, साक्षी मलिक, फोगाट बहनों जैसे ओलंपियन सितारों के बीच मेजबान मध्यप्रदेश ने भी अपना दमखम दिखाया। भले ही मध्यप्रदेश के पहलवानों ने केवल दो ही कांस्य पदक जीते लेकिन इन तमगों से उन्हें आने वाले समय में नया उत्साह मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने रानी राणा और रवि बारोट को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है।
 
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर बाद अभय प्रशाल पहुंचे। मंच पर आयोजकों ने 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों मे रजत और 2016 के रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले वाले सुशील कुमार को बुलाया। उसके बाद कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक भी पहुंची। मुख्यमंत्री को आयोजकों ने जानकारी दी कि प्रदेश के दो पहलवान भी यहां पदक जीतने में सफल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने रानी राणा और रवि बारोट को मंच पर बुलाकर सम्मान किया। आयोजन समिति की तरफ से दनों पहलवानों को 30-30 हजार रुपए दिए जबकि मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विधायक रमेश मैंदोला ने भी इन पहलवानों को पुरस्कार देने का ऐलान किया। 
 
अभय प्रशाल में खेली गई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली रानी राणा कल उत्तरप्रदेश की पहलवान को 10-0 हराकर कांसे के पदक को अपने गले में पहना था, जबकि आज 97 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में हरसौला के रवि कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।
 
जैसे ही रवि ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की वैसे ही अभय प्रशाल में मौजूद हजारों कुश्ती दीवानों ने करतल ध्वनि से मध्यप्रदेश के पहलवान का हौसला बढ़ाया। यदि रवि आज पदक नहीं जीतते तो मध्यप्रदेश को केवल एक कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ता।
 
राष्ट्रीय स्पर्धा को अखिल भारतीय स्पर्धा बोल गए शिवराज : समापन अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री पुरस्कार वितरण समारोह तक नहीं रुके। मंच पर उन्होंने अपने संबोधन में 62वीं राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता को गलती से अखिल भारतीय स्पर्धा बोल गए। 
 
मुख्यमंत्री ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह क्रिकेट के मैदान में दर्शकों की भारी संख्या दिखाई देती है, उसी तरह का जनसमूह कुश्ती में भी दिखाई दे रहा है। यह देशी खेल की हजारों वर्षों की पुरानी परंपरा है। प्रदेश सरकार भी पहलवानों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 
 
शिवराज के अुनसार भोपाल में हमने कुश्ती एकेडमी भी खोल रखी है, जिसमें देश के गौरव सुशील कुमार मुख्य प्रशिक्षक है। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही भोपाल में एक समारोह आयोजित करके रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को भी 50 लाख रुपए देंगे।
 
उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को हम शासकीय सेवा में लाने का प्रयास करेंगे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि कुश्ती को आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। (वेबदुनिया न्यूज) 
  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

अगला लेख
More