राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में हर दिन होंगे 500 मुकाबले

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (23:28 IST)
इंदौर। शहर के अभय प्रशाल में 15 से 18 नवम्बर तक पहली बार हो रही 62वीं राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में प्रतिदिन 500 मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें 100 से अधिकर रै‍फरियों की टीम संचालित करेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव ने दी। 
 
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को दोपहर 12 बजे सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व सचिव की बैठक होगी। 12:30 से 1:30 बजे तक रैफरी क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 से 3 बजे तक टीम मैनेजरो की बैठक होगी। शाम 4 से 5 के मध्य पहलवानों का चिकित्सा परीक्षण होगा तथा शाम 5 से 5:30 तक वजन प्रकिया आयोजित की जाएगी। 16 नवम्बर को सुबह 9 बजे से मुकाबलों की शुरुआत होगी।
यादव के अनुसार सभी प्रदेशों की टीमें यहां पहुंच चुकी हैं लेकिन सितारा पहलवान सुशील कुमार, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया व फोगट बहनें बुधवार को इंदौर पहुंचेंगी। विभिन्न टीमों के पहलवान, कोच और मैनेजरों ने अभय प्रशाल की व्यवस्था पर संतोष जताया और कहा कि यह आयोजन कोलकाता के पिछले आयोजन से भी ज्यादा सफल होगा।
 
अभय प्रशाल में देर शाम यहां विभिन्न पहलवानों ने खुद ही भार मशीन पर खड़े होकर यह देखा कि कहीं वजन ज्यादा तो नहीं हो गया। जब पहलवान अपना भार ले रहे थे, तब वहां भारतीय ग्रीको रोमन कुश्ती के चीफ कोच कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। 
 
मंगलवार को राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता की तमाम तैयारियों का अवलोकन करने के लिए मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और इंदौर के विधायक रमेश मैंदोला भी पहुंचे। उनके अलावा म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, नंदकिशोर पहाड़िया, राकेश यादव, वीरेंद्रसिंह ठाकुर ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
 
इस मौके पर मैंदोला व यादव ने कहा कि यह आयोजन यादगार अंदाज में आयोजित किया जाएगा। यह शहर के लिए गर्व की बात है कि एक साथ इतने नामी पहलवान शिरकत कर रहे हैं। यह शहर हमेशा अपनी मेहमाननवाज के लिए मशहूर रहा है और यह गरिमा इस आयोजन में भी कायम रहेगी। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

IPL Star तिलक वर्मा ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

PCB चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों के नवीनीकरण पर 12.8 अरब रूपए खर्च करेगा

अविनाश साबले को जन्मदिन पर मिली निराशा, Diamond League Final में रहे इस स्थान पर

AFG vs NZ : बिना कोई गेंद फेंके मैच रद्द होने पर न्यूजीलैंड कोच स्टीड ने जताया अपना गुस्सा

Chess Olympiad 2024 : भारत की पुरुष टीम ने हंगरी बी और महिला टीम ने स्विट्जरलैंड को हराया

अगला लेख
More