राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में हर दिन होंगे 500 मुकाबले

Webdunia
मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (23:28 IST)
इंदौर। शहर के अभय प्रशाल में 15 से 18 नवम्बर तक पहली बार हो रही 62वीं राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में प्रतिदिन 500 मुकाबले खेले जाएंगे, जिन्हें 100 से अधिकर रै‍फरियों की टीम संचालित करेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव ने दी। 
 
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को दोपहर 12 बजे सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व सचिव की बैठक होगी। 12:30 से 1:30 बजे तक रैफरी क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 से 3 बजे तक टीम मैनेजरो की बैठक होगी। शाम 4 से 5 के मध्य पहलवानों का चिकित्सा परीक्षण होगा तथा शाम 5 से 5:30 तक वजन प्रकिया आयोजित की जाएगी। 16 नवम्बर को सुबह 9 बजे से मुकाबलों की शुरुआत होगी।
यादव के अनुसार सभी प्रदेशों की टीमें यहां पहुंच चुकी हैं लेकिन सितारा पहलवान सुशील कुमार, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया व फोगट बहनें बुधवार को इंदौर पहुंचेंगी। विभिन्न टीमों के पहलवान, कोच और मैनेजरों ने अभय प्रशाल की व्यवस्था पर संतोष जताया और कहा कि यह आयोजन कोलकाता के पिछले आयोजन से भी ज्यादा सफल होगा।
 
अभय प्रशाल में देर शाम यहां विभिन्न पहलवानों ने खुद ही भार मशीन पर खड़े होकर यह देखा कि कहीं वजन ज्यादा तो नहीं हो गया। जब पहलवान अपना भार ले रहे थे, तब वहां भारतीय ग्रीको रोमन कुश्ती के चीफ कोच कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। 
 
मंगलवार को राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता की तमाम तैयारियों का अवलोकन करने के लिए मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और इंदौर के विधायक रमेश मैंदोला भी पहुंचे। उनके अलावा म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, नंदकिशोर पहाड़िया, राकेश यादव, वीरेंद्रसिंह ठाकुर ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
 
इस मौके पर मैंदोला व यादव ने कहा कि यह आयोजन यादगार अंदाज में आयोजित किया जाएगा। यह शहर के लिए गर्व की बात है कि एक साथ इतने नामी पहलवान शिरकत कर रहे हैं। यह शहर हमेशा अपनी मेहमाननवाज के लिए मशहूर रहा है और यह गरिमा इस आयोजन में भी कायम रहेगी। (वेबदुनिया न्यूज) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख
More