अपने 'खुदा' माराडोना को कभी नहीं भूल सकेंगे नैपोली के फुटबॉल प्रेमी

Webdunia
गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (12:44 IST)
नेपल्स। दुनिया के लिए वे महानतम फुटबॉलर थे लेकिन नैपोली के फुटबॉलप्रेमियों के लिए डिएगो माराडोना का दर्जा खुदा से कम नहीं था। माराडोना की अगुवाई में नैपोली ने 1987 और 1990 में 2 सीरि ए खिताब जीते थे। इससे देश के फुटबॉल मानचित्र पर इस छोटे से शहर का नाम उभरा, जो मिलान और तूरिन जैसे महानगरों के आगे दबा रहता था।
ALSO READ: महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबा खेल जगत, अर्जेंटीना में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक
नैपोली के पूर्व अध्यक्ष कोराडो फेरलेइनो ने कहा कि माराडोना सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं था, बल्कि वह बरसों तक नैपोली की ऊर्जा का स्रोत रहा। माराडोना के प्रवक्ता सेबेस्टियन सांची ने कहा कि इस महान फुटबॉलर का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
ALSO READ: पेले ने माराडोना को श्रद्धांजलि देते कहा, एक दिन आसमान में हम साथ में फुटबॉल खेलेंगे
इस खबर को सुनते ही नैपोली में हजारों लोग सड़कों पर निकल पड़े और उनकी याद में मोमबत्तियां जलाईं। यह शहर कोरोना महामारी के चलते रेड जोन में है लेकिन इसके बावजूद लोग जमा हुए। एक फुटबॉलप्रेमी फ्रांसिस्को एरिको ने कहा कि यह इतना भावुक करने वाला पल है कि हम इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
 
नैपोली के मेयर लुइगी डे मजिस्ट्रिस ने कहा कि उन्होंने हमें बहुत कुछ दिया। वे हमारे लिए जज्बात का सैलाब बनकर आए। उन्होंने दुनियाभर में नैपोली के लोगों को एकजुट किया। हमारे मन में उनके लिए अपार प्रेम और सम्मान है। माराडोना ने इटली के लोगों को रुलाया था, जब 1990 विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने इटली को मात दी थी। नैपोली के कई प्रशंसकों ने तब माराडोना के लिए तालियां बजाई थीं।
 
माराडोना सात सत्र तक नैपोली के साथ रहे और 1989 में उसे युएफा कप खिताब भी जिताया। कहा जाता है कि उन्हें कोकिन की लत भी इसी शहर में लगी। नैपोली ने माराडोना की याद में अपने ट्विटर अकाउंट का नीला लोगो काला कर दिया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More