नाडा ने लॉकडाउन के दौरान 25 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा

Webdunia
बुधवार, 10 जून 2020 (19:41 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने कोविड-19 महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने राष्ट्रीय पंजीकृत परीक्षण पूल (एनआरटीपी) के 110 खिलाड़ियों में से करीब 25 को उनके रहने के स्थान की जानकारी का खुलासा करने में असफल होने के लिए नोटिस भेजा। 
 
लॉकडाउन चरण के दौरान कोई नमूना नहीं लिया जा सका लेकिन नाडा ने दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उन सभी खिलाड़ियों को नोटिस भेजा जो तीन महीने पहले अपने रहने के स्थान की जानकारी जमा नहीं कर सके। संस्था ने हालांकि उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया जिन्हें नोटिस भेजा गया है। 
 
नाडा ने अपने अधिकारिक हैंडल पर ट्वीट किया, ‘नाडा के एनआरटीपी में शामिल सभी खिलाड़ियों को हर तीन महीने पहले अपने रहने के स्थान की जानकारी देना जरूरी होता है। जो ऐसा करने में विफल रहे, उन्हें नोटिस भेजा गया। इस तरह के तीन नोटिस डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन (एडीआरवी) होता है जिसके लिए एक खिलाड़ी को चार साल तक प्रतिबंधित किया जा सकता है।’ 
 
नाडा के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘करीब 20 से 25 खिलाड़ियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। यहां यह स्पष्ट करना जरूरी है कि इन खिलाड़ियों ने उल्लंघन नहीं किया है। बस इतना है कि यह दिशानिर्देशों में शामिल है कि उन्हें अपने रहने के स्थल की जानकारी देनी होती है, भले ही यह लॉकडाउन की स्थिति हो।’

नाडा जल्द ही नमूना लेना शुरू कर देगा क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More