खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला मप्र बना देश का पहला राज्य

Webdunia
शनिवार, 2 नवंबर 2019 (23:38 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों के 822 खिलाड़ियों को विभाग द्वारा चिकित्सा एवं दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य है।

विभाग के अनुसार चिकित्सा बीमा के अंतर्गत देश के चुनिंदा अस्पतालों में से किसी भी अस्पताल में खिलाड़ी अपना बेहतर इलाज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 2 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह खिलाड़ी का 5 लाख का जीवन बीमा भी कराया गया है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी जीवन बीमा में शामिल किया गया है।

खेल संचालक एसएल थाउसेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी की पहल पर अकादमी के खिलाड़ियों की तरह प्रदेश के प्रतिभावान राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी चिकित्सा/ दुर्घटना बीमा पालिसी का लाभ दिलाने के लिए विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतियोगिता या अभ्यास के दौरान चोटिल हो जाते हैं अथवा दुर्घटनावश अप्रिय स्थिति निर्मित हो जाती है। खिलाड़ियों/ अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने की दशा में उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाती है जिससे असमय ही प्रतिभा का दमन हो जाता है।

इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए खिलाड़ियों के चिकित्सा, दुर्घटना एवं जीवन बीमा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि खेल संघों /फेडरेशन से राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है, ताकि उन्हें भी इस योजना का शीघ्र लाभ दिलाया जा सके।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

शम्स मुलानी शतक के करीब, भारत ए के स्टंप तक आठ विकेट पर 288 रन

विराट कोहली ने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई: रिकी पोंटिंग (Video)

प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात की (Video)

Asian Champions Trophy में भारत ने द. कोरिया को दी 3-1 से मात (Video)

23 साल बाद इंग्लैंड से वनडे मैच जीतकर आयरलैंड ने रचा इतिहास

अगला लेख
More