Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

शारापोवा अमेरिकी ओपन से बाहर, वीनस और क्विटोवा अगले दौर में

हमें फॉलो करें maria sharapova
, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (17:51 IST)
न्यूयॉर्क। चेक गणराज्य की पेत्रा क्विटोवा ने अपनी वापसी को विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा पर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जबरदस्त जीत के साथ यादगार बना दिया। लेकिन रूस की मारिया शारापोवा की डोप प्रकरण के बाद वापसी का सफर चौथे दौर में ही समाप्त हो गया।
 
महिला एकल के चौथे दौर के मुकाबलों में 13वीं सीड चेक खिलाड़ी क्विटोवा ने ग्रैंडस्लैम में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरी सीड स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा को लगातार सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर उनके लगातार दूसरा खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। 
 
क्विटोवा पर गत वर्ष दिसंबर में अपने घर पर ही चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसके बाद से वे लंबे समय तक कोर्ट से दूर रही थीं। हालांकि इस वर्ष बर्मिंघम में उन्होंने खिताब जीतकर जबरदस्त अंदाज में टेनिस कोर्ट पर वापसी की और यूएस ओपन में 1 घंटे 45 मिनट में ही खिताब की दावेदार और दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मुगुरुजा को हराकर बाहर कर अपनी शानदार वापसी को यादगार बना दिया।
 
2 बार की विंबलडन चैंपियन जानलेवा हमले के बाद मात्र 8वें टूर्नामेंट में ही खेल रही हैं और अब क्वार्टर फाइनल में वे अमेरिका की वीनस विलियम्स से भिड़ेंगी जिन्होंने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। वीनस इस समय जबरदस्त फॉर्म में खेल रही हैं और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा विंबलडन के फाइनल तक पहुंची थीं।
 
क्विटोवा ने वीनस के साथ मैच को लेकर कहा कि मेरे लिए एक बार फिर मुश्किल मैच होगा, क्योंकि वीनस के साथ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगी।
 
वाइल्ड कार्ड प्रवेशधारी शारापोवा का डोपिंग के कारण लगे 15 महीने के निलंबन के बाद अपने पहले ग्रैंडस्लैम का सफर चौथे दौर में समाप्त हो गया। गैर वरीय रूसी खिलाड़ी के खिलाफ 16वीं सीड सेवासोवा ने कड़ा संघर्ष करते हुए 2 घंटे 16 मिनट में 5-7, 6-4, 6-2 से जीत अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
लातविया की खिलाड़ी के सामने अब गैर वरीय अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस की चुनौती रहेगी, जो अपने करियर में पहली बार ग्रैंडस्लैम के अंतिम 8 में पहुंची हैं। स्टीफंस ने 30वीं सीड जर्मनी की जूलिया जार्जिस को 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। 
 
दूसरी ओर पुरुष एकल में अमेरिका के सैम क्वेरी ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 6-2, 6-2, 6-1 से 1 घंटे 15 मिनट में एकतरफा अंदाज में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जो टूर्नामेंट के एकल का सबसे छोटा मैच भी था। क्वेरी वर्ष 2011 के बाद से यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी भी हैं।
 
क्वेरी के सामने अब अंतिम 8 में 28वीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की चुनौती होगी जिन्होंने इटली के पाब्लो लोरेंजी को 6-4, 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर बाहर किया। कनाडा के युवा खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव को पाब्लो कारीनो बुस्ता ने 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। अंतिम 8 में उनके सामने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन होंगे जिन्होंने 16वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली को 7-6, 7-5, 2-6, 6-2 से मात दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेल्जियम ने पक्की की 'फुटबॉल विश्व कप' में जगह