इंदौर। प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन व बढ़ावा दिया जाएगा। मैं कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ हूं। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित म.प्र. ओलंपिक संघ के सम्मान समारोह में कही।
चौहान ने कहा कि हम खेलों के विकास के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे। मैं आपसे उम्मीद करता हूं की आप और बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। मुझे खुशी है कि म.प्र. ओलंपिक संघ ने इतना भव्य समारोह खिलाड़ियों, कोच व खेल प्रशासकों के लिए रखा है। यह प्रशंसनीय है इससे निश्चित रूप से प्रोत्साहन मिलता है। म.प्र. ओलंपिक संघ खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर से बेहतर योजनाएं बनाए, मै उनके साथ हूं।
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, म.प्र. ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, विधायक उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता, शंकर लालवानी, जीतू जिराती मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने खेलों में अमूल्य योगदान देने पर खेल प्रशासक बलवीर सिंह कुशवाह, अभय छजलानी, ओम सोनी, अनिल धूपर व आलोक खरे को ओलंपिक रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उम्दा करने वाले प्रकाश मिश्रा (बास्केटबॉल), प्रिंस परमार (कयाकिंग केनोइंग), गणेश्वरी धुर्वे (कयाकिंग केनोइंग), नमिता चंदेल (कयाकिंग केनोइंग), अंजुल नामदेव (वुशू), लतिका भंडारी (ताइक्वांडो), कुलदीप सिंह कीर (कयाकिंग केनोइंग), शालू रैकवार (ताइक्वांडो), आरती खकाल (ताइक्वांडो), सतीश पनवर (हैंडबॉल), चंपा मौर्य (कयाकिंग केनोइंग), सौरभ वर्मा (बैडमिंटन), वर्षा बर्मन (शूटिंग), मृत्युंजय सिंह राठौर (घुड़सवारी), नकुल मल्होत्रा (ताइक्वांडो) को भी सम्मान से नवाजा।
समारोह में शहर के विभिन्न खेल पत्रकारों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश के अनेक खेल संगठनों के साथ म.प्र.ओलंपिक संघ के जिला इकाईयों के पदाधिकारियों को भी सम्मान से नवाजा गया। संचालन डॉ. मंगल मिश्र ने किया। आभार म.प्र. ओलंपिक के सचिव दिग्विजय सिंह ने माना।