INDvsPAK मुकाबले में कुछ ही दिन बाकी लेकिन दर्शकों में उत्साह ना के बराबर

भारत . पाक डेविस कप मुकाबले को लेकर इस्लामाबाद में कोई हाइप नहीं

WD Sports Desk
गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (14:55 IST)
INDvsPAKपाकिस्तान टेनिस महासंघ को डेविस कप मैच के लिये खैबर पख्तूनख्वा या बलोचिस्तान जैसे क्षेत्रों से पास का अनुरोध पहली बार मिला है लेकिन इस्लामाबाद शहर को देखकर जरा भी अहसास नहीं होता कि यह भारत . पाकिस्तान जैसे ऐतिहासिक मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।

इस खूबसूरत शहर में एक भी पोस्टर नहीं लगा है जिससे पता चले कि भारतीय टीम 60 साल बाद यहां डेविस कप मुकाबला खेलने आई है।

इस्लामाबाद खेल परिसर में भी कोई हलचल नहीं है जहां यह मैच होना है। यह परिसर स्थानीय मीडिया की पहुंच से भी बाहर है। पाकिस्तान टेनिस महासंघ को इस मुकाबले के जरिये देश में खेलों में नयी जान फूंकने की उम्मीद है लेकिन ब्रांड, विज्ञापन, मार्केटिंग और इंटरव्यू के जरिये इसका प्रचार हो ही नहीं रहा है।

मैच के दिन यानी शनिवार और रविवार को सिर्फ 500 मेहमान परिसर में होंगे। प्रवेश निमंत्रण के आधार पर होगा और पीटीएफ सिर्फ टेनिस जगत को न्योते दे रहा है।

सुरक्षा इतनी कड़ी है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान की मशहूर खातिरदारी का लुत्फ नहीं उठा पा रहे। उन्हें सिर्फ वेन्यू और टीम होटल तक जाने की अनुमति है। वे पास के शॉपिंग मॉल या पर्यटन स्थलों पर भी नहीं जा सकते।

पीटीएफ के एक आला अधिकारी ने कहा ,‘‘ हम इसे काफी बड़ा उत्सव बना सकते थे लेकिन हम ज्यादा ताम झाम से बचने के लिये मजबूर हैं। भारतीय महासंघ ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। आईटीएफ ने एक प्लान को मंजूरी दी है और हमें उसका पालन करना है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा बस चलता तो पूरे शहर में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पोस्टर होते लेकिन हमारे हाथ बंधे हैं।’’

पीटीएफ कोषाध्यक्ष मुहम्मद खलील चुगताई ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम अगर वाघा बॉर्डर के जरिये आती तो हम वाघा पर ही जबर्दस्त स्वागत करते । 2017 में ईरान ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी और उसके अनुसार सुरक्षा इंतजाम किये गए। आखिर में वे खुद होटल में रहकर ऊब गए थे।’’

एआईटीए ने आईटीएफ से सुरक्षा कारणों से यह मुकाबला पाकिस्तान में नहीं कराने का अनुरोध किया था। डेविस कप समिति ने हालांकि उसकी अपील खारिज करके कहा था कि सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नजर नहीं आ रहा।(भाषा)<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख
More