किदाम्बी श्रीकांत ने लगाई छलांग, 11वें नंबर पर

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2017 (18:42 IST)
नई दिल्ली। भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन के रूप में अपनी तीसरी सुपर सीरीज खिताबी जीत के दम पर गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 11 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वे 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन में जापान के काजुमासा सकई को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाफ कोरिया के सोन वान हो को भी पराजित किया था। श्रीकांत को इस शानदार प्रदर्शन का फायदा 11 स्थान की लंबी छलांग के रूप में मिला और वे 22वें से 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इंडोनेशिया ओपन में हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक और विश्व चैंपियन चीन के चेन लोंग और मलेशिया के दिग्गज खिलाड़ी ली चोंग वेई को हराने वाले एचएस प्रणय ने अपनी रैंकिंग में चार स्थान का सुधार किया और वे अब 21वें नंबर पर आ गए  हैं। प्रणय सेमीफाइनल में काजुमासा से पराजित हुए।

इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बाहर हुई भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। सिंधू अब चौथे और साइना 16वें स्थान पर खिसक गई  हैं। पुरुष एकल में अजय जयराम और बी साई प्रणीत दो-दो स्थान गिरकर क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर खिसक गए हैं।

पुरुष युगल में टॉप 25 में भारत की कोई जोड़ी नहीं है और महिला युगल में भी यही स्थिति है। मिश्रित युगल में प्रणब चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान गिरकर 16वें नंबर पर खिसक गए हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More