महाराष्ट्र-राजस्थान सेमीफाइनल में, मप्र की चुनौती समाप्त

Webdunia
शनिवार, 20 मई 2017 (23:50 IST)
इंदौर। महाराष्ट्र व राजस्थान ने कबड्डी लीग मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं मेजबान मध्यप्रदेश की पुरुष व महिला वर्ग दोनों में ही चुनौती समाप्त हो गई है। 
 
मल्हाराश्रम मैदान पर विक्रम स्पोर्टस क्लब की मेजबानी में खेली जा रही इस स्पर्धा में महाराष्ट्र व राजस्थान ने पुरुष वर्ग में तीन-तीन लीग मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया है। शेष दो टीमों का फैसला देर रात होने वाले मुकाबलों के बाद होगा। आज खेले गए पुरुष वर्ग के लीग मैच में मध्यप्रदेश के समक्ष राजस्थान की चुनौती थी। हॉफ टाइम तक दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक समान था। 
राजस्थान के जहां 16 अंक थे तो वहीं मप्र के 11 अंक थे, लेकिन दूसरे हॉफ में राजस्थान की टीम पूरी तरह से हावी हो गई और बाजी 42-21 से अपने पक्ष में कर ली। लीग मैच में यह मप्र की दूसरी हार थी। हालांकि की उसने दो मुकाबले जीते भी थे। पुरुष वर्ग के अन्य लीग मैचों में सर्विसेस ने उत्तराखंड को 47-42 से, महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 33-14 से, टेलेंट इंडिया-ए ने तमिलनाडु को 40-29 से पराजित किया। 
 
महिला वर्ग में भी मध्यप्रदेश का निराशजनक प्रदर्शन रहा और उसे हिमाचल प्रदेश ने आसानी से 39-22 से शिकस्त दे दी। महिला वर्ग के एक अन्य मैच में इंडियन रेलवे ने अपने ख्याति के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए उत्तरप्रदेश को 31-10 से रौंद दिया। 
 
मुकाबलों के दौरान आज उच्च शिक्षामंत्री जयभान सिंह पवैया, राकेश डागुर, पराग अभ्यंकर, जनार्दन सिंह गेहलोत, पूर्व खेलमंत्री महेश जोशी, विधायक उषा ठाकुर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजू चौहान, रामप्रकाश गौतम, मुकेश करवरिया, दीपक गौड़, सुनील ठाकुर, मन्नालाल बिंदोरिया व गोविंद पंवार ने प्रदान किए। 
 
स्पर्धा के दोनों वर्गों के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले रविवार शाम 6.30 बजे से खेले जाएंगे। सफल टीमों को ढेरों आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आज तीसरे दिन पूरा अस्थाई स्टेडियम हाउसफुल हो गया था। 
खिलाड़ियों का सम्मान : राष्ट्रीय फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता में आए हुए सभी राष्ट्रीय व प्रो कबड्डी के खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह का आयोजन लकी वाण्डरर्स संस्था इंदौर द्वारा जाल सभागृह में किया गया। अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त विश्वजीत पाली व नीता दड़वे का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया। 
 
इस समारोह में मुख्य अतिथि दिनकर सबनीस सहसचिव अभा ग्राहक पंचायत, विधायक रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, विश्वामित्र अवॉर्डी रामचंद्र पांडे थे। लकी वाण्डरर्स के अध्यक्ष हरीश डागुर ने बताया कि देशभर से आए खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया और जिसमें कई महिला व पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। संचालन अनंत गीते ने किया तथा आभार दिनेश जोशी ने माना। सम्मान समारोह के बाद खिलाड़ियों व कोचों को सहभोज भी दिया गया। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More