Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 महामारी के बाद शुरू हुई ‘के-लीग’

हमें फॉलो करें दक्षिण कोरिया में कोविड-19 महामारी के बाद शुरू हुई ‘के-लीग’
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (16:53 IST)
जियोंजू (दक्षिण कोरिया)। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संकट के खत्म होने के बाद दर्शकों के बिना फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ जो खाली स्टेडियम में कराया गया लेकिन इसे देखने के लिए बड़ी भारी संख्या में अंतरराष्ट्रीय टीवी दर्शक स्क्रीन पर नजर गड़ाए थे। इस जियोंजू स्टेडियम ने 2002 विश्व कप के तीन मैचों की मेजबानी की थी और 42,477 दर्शकों की क्षमता का यह स्टेडियम शुक्रवार को खाली पड़ा था जिसमें लीग का शुरुआती मुकाबला शुरू हुआ। 
 
दुनिया में ज्यादातर लीग इस महामारी के चलते बंद हैं लेकिन के-लीग पहली प्रतियोगिता होगी जो कोविड-19 के बाद शुरू हुई है और इसे देखने के लिए विदेशों में दर्शक बेताब थे जिन्हें इतने समय से कोई टूर्नामेंट देखने को नहीं मिला है। हालांकि मैच के दौरान सुरक्षा के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए जिसमें गोल का जश्न मिलजुलकर नहीं मनाना और किसी से बातचीत नहीं करना शामिल था। 
 
लीग इस महामारी के चलते दो महीने देर से शुरू हुई और शुरुआती मुकाबला गत चैंपियन जियोनबुक मोटर्स और सुवोन ब्लूविंग्स के बीच खेला जा रहा है जिसे देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रेमी नजर गड़ाए हैं। मैच से पहले स्टेडियम में केवल मीडिया वर्ग में हलचल थी जिसमें पत्रकारों और स्टाफ की आवाज सुनाई दे रही थी। 
 
मैच कड़े सुरक्षा दिशानिर्देशों के बीच खेला गया, जितने भी लोगों ने स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया उनके शरीर का तापमान चेक किया गया और उन सभी को मास्क पहनना जरूरी थी। पूरे स्टेडियम में हैंड सैनीटाइजर रखे थे। खिलाड़ियों को गोल होने पर अत्यधिक जश्न मनाने, हाथ मिलाने, करीब से बात करने और नाक सिनकने की मनाही थी। 
 
इस मैच को ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित 36 देशों में लाइव दिखाया जा रहा है। यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग और ट्विटर पर इंग्लिश में ग्राफिक्स और कमेंटरी की जा रही है। पिछला प्रीमियर लीग मैच 59 दिन पहले खेला गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन, द्रविड़, पोंटिंग कभी नहीं जमा पाए तिहरा शतक, कोहली को भी है इंतजार