बासेल में खिताब के लिए फिर पोत्रो से भिड़ेंगे फेडरर

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (16:59 IST)
बासेल। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने गत चैंपियन मारिन सिलिच को लगातार सातवीं बार पराजित करते हुए यहां स्विस इंडोर टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना घरेलू स्टार रोजर फेडरर के साथ फिर से खिताबी मुकाबला सुनिश्चित कर लिया है।
 
पोत्रो ने पुरुष एकल सेमीफाइनल में सिलिच की गलतियों का फायदा उठाते हुए लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से जीत अपने नाम की जबकि एक अन्य मैच में फेडरर ने डेविड गोफिन को 6-1, 6-2 से आसानी से हराया। यह 13वां मौका है जब स्विस खिलाड़ी ने बासेल फाइनल में प्रवेश किया है।
 
फेडरर ने यहां इससे पहले सात बार फाइनल में जीत दर्ज की है और पांच बार हारे हैं, लेकिन उनकी शिकस्त में दो बार वर्ष 2012 और 2013 में उन्हें पोत्रो ने ही हराया है। लेकिन ओवरऑल फेडरर ने करियर में 23 में से 17 बार पोत्रो को मात दी है।
 
पोत्रो ने विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी सिलिच को हराने के बाद कहा कि मैंने बहुत समझदारी से खेला। मैंने दोनों सेटों में अपने मौकों का इंतजार किया। रोजर को अब हराने के लिए मुझे आक्रामक खेलना होगा। गत चैंपियन सिलिच दूसरी ओर पोत्रो के खिलाफ बिलकुल लय में नहीं दिखे और कई बेजा भूलों के बाद छ: बार डबल फाल्ट भी किया। अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने इसी के साथ लंदन में होने वाले वर्ष के आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए भी आखिरी बचे दो स्थानों में एक पर अपना कब्जा कर लिया।
 
दूसरी ओर फेडरर ने अपने बेल्जियम के विपक्षी को आसानी से हराकर सत्र में आठवें टूर्नामेंट फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट में स्विस खिलाड़ी ने मात्र एक बार क्वार्टर फाइनल मैच में एड्रियन मिनारियो के खिलाफ ही सेट गंवाया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More