बड़े मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है बेंगलुरु एफसी का

Webdunia
गुरुवार, 15 मार्च 2018 (17:45 IST)
बेंगलुरु। पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेल रही बेंगलुरु एफसी की टीम शनिवार को यहां जब चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ फाइनल खेलने के लिए उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़े मैचों में अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखना होगा।


बेंगलुरु एफसी ने पिछले 4 सत्रों में आई-लीग और फेडरेशन कप जैसे खिताब जीते हैं और अब अगर उसकी टीम चेन्नईयिन एफसी को हराने में सफल हो पाती है तो पहली बार आईएसएल का खिताब भी अपने नाम कर लेगी। बेंगलुरु पहली बार आईएसएल में खेल रही और वह फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।

बेंगलुरु ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 35 गोल दागे हैं। वह लीग तालिका में पहले स्थान पर रही थी। लीग चरण में उसकी टीम ने 13 मैच जीते थे। वह 4 मैच पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी और दूसरे स्थान पर रहने वाली चेन्नईयिन से 8 अंक आगे थी।

इसका काफी हद तक श्रेय टीम के संयोजन को जाता है, क्योंकि टीम के पास अहम जगहों के लिए बड़े खिलाड़ी हैं। टीम के कोच अल्बर्ट रोका के मुताबिक कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एएफसी कप सेमीफाइनल, फाइनल, फेडरेशन कप फाइनल खेले हैं। हमारी कोशिश मैदान पर जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने की है। अंतिम एकादश और बेंच पर बैठे खिलाड़ी सभी जानते हैं कि फाइनल में कैसा प्रदर्शन करना होता है।

नॉर्वे से लौटे गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू से लेकर कप्तान सुनील छेत्री और मीकू के पास अच्छा खासा अनुभव है। मीकू स्पेन के क्लब वालेंसिया के यूथ क्लब में खेले हैं। वे स्पेनिश लीग में खेल चुके हैं। उन्हें फरवरी 2016 में स्पेनिश लीग में महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था। उनकी काबिलियत शानदार है लेकिन उनकी परिपक्वता उनके खेल में निरंतरता लेकर आती है।

कप्तान सुनील छेत्री की काबिलियत से सभी वाकिफ हैं और वे नहीं चाहते कि उनकी टीम खुद पर फाइनल का दबाव बनाए। छेत्री ने कहा कि हम यह सोचकर अपने आप पर दबाव नहीं बनाना चाहते कि यह फाइनल है। हम खेल के हर क्षेत्र में निरंतरता रखने में सफल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी हमें काफी कुछ करने की जरूरत है।

छेत्री ने कहा कि हमारे लिए यह जरूरी है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें। बेंगलुरु के पास मिडफील्ड में स्पेन के दिमास डेल्गाडो और एरिक पार्टल जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं वहीं डिफेंस में जॉन जॉनसन क्लब की शुरुआत से ही टीम के साथ हैं। उन्होंने क्लब को 2 बार आई-लीग और 2016 में एएफसी कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More