सुरेश कलमाड़ी भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष बने

Webdunia
बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (00:02 IST)
नई दिल्ली। 2010 में करोड़ों के कॉमनवेल्थ घोटाले के आरोपी और पूर्व कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी को भारतीय  ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष  बनाया गया है। चेन्नई में आईओए की वार्षिक आम सभा में कलमाड़ी के साथ इनेलो नेता और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चौटाला को भी आजीवन चुना गया है। 
जब खेल मंत्री विजय गोयल से इस फैसले के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर मसला है। मैं इस मामले को देखता हूं। हमें आश्चर्य है कि सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए का आजीवन सदस्य का पद कैसे दिया गया? सुरेश कलमाड़ी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। हमारी सरकार गुड गवर्नेंस के लिए है। सरकार से बड़ा कोई नहीं है। हमारी सरकार जो भी कदम ठीक समझेगी वो करेगी। हम आईओए से संबंधित दस्तावेज मंगवाकर आगे काम करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि अभय चौटाला और ललित भनोट के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने आईओए को निलंबित भी कर दिया था। वह निलंबन तभी हटा था जब इन दोनों को प्रबंधन से हटाया गया था। चेन्नई में हुई आम सभा में यह प्रस्ताव भारतीय ओलिंपिक संघ के संयुक्त सचिव राकेश गुप्ता ने रखा। इस प्रस्तवा को बैठक में मौजूद 150 लोगों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सुरेश कलमाड़ी को कॉमनवेल्थ घोटाले में जेल की सजा हुई है। वह इस मामले में नौ महीने की सजा भी काट चुके हैं। चौटाला का भी आईओए में पुराना कार्यकाल विवादों भरा रहा था।
 
इस समय कलमाड़ी जमानत पर बाहर हैं। अप्रैल 2013 में ईडी ने कॉमनवेल्थ घोटाले में कलमाड़ी का नाम सामने आने पर उनसे पूछताछ की थी। कलमाड़ी 2010 में हुए राष्ट्रमंडलीय खेलों की आयोजन समिति के मुखिया थे। वहीं अभय चौटाला इससे पहले आईओए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

चौटाला काफी समय से भारतीय ओलं‍पिक एसोसिएशन में भी सक्रिय रहे हैं। चौटाला ने ट्वीट कर आजीवन अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद जताया है। उन्होंने कहा कि वे खेलों के लिए और काम करेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More