Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय महादंगल का हैंडविल हुआ लांच

हमें फॉलो करें इंदौर में अंतरराष्ट्रीय महादंगल का हैंडविल हुआ लांच
, बुधवार, 28 मार्च 2018 (22:18 IST)
इंदौर। सुपर कारिडोर पर 20 मई को 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि वाले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महादंगल का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन के हैंडविल का विमोचन आज गरिमामय समारोह में हुआ। 
 
विमोचन म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे, विधायक सुर्दशन गुप्ता, इंदौर नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरुका हैप्पी वर्मा, म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश खत्री के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान विशेष रूप से शुभम ठाकुर, अमित सुनेल, दिग्विजयसिंह बैस, पप्पू गौड़ व शशांक यादव भी उपस्थित थे। संचालन धीरज ठाकुर ने किया तथा आभार चंदनसिंह बैस ने माना।
 
इस अवसर पर नरुका ने कहा कि इंदौर की कुश्ती परंपरा गौरवशाली रही है। जब मैं 1982-83 में पुणे में पढ़ता था, तब मुझसे पूछते थे कि मैं कहां का हूं और जब यह बताता कि मैं इंदौर से हूं तो लोग कहते 'अच्छा पहलवानों की नगरी से हो। इस तरह इंदौर की कुश्ती से पहचान पूरे देश में रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर पालिक निगम ने खेल मैदानों के विकास के लिए 22 करोड़ रुपए का बजट रखा था। 
 
नरूका ने कहा कि शहर में हर तीन महीने में यदि कुश्ती मुकाबलों का आयोजन किया जाता है तो निगम की ओर से पहलवानों को पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।   
 
कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि कुश्ती दंगल इंदौर की आत्मा है। पिछले साल की तुलना में इस बार का आयोजन बंपर है। मेरा विश्वास है कि दंगल के माध्यम से इंदौर देश में मील का पत्थर बनेगा। 
 
सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि धीरज ठाकुर ने जब पिछले साल ये आयोजन किया था, तब उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी। उम्मीद है कि इस दंगल से अन्य पहलवानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। कुश्ती और कबड्‍डी भारतीय खेल हैं और इन्हें बढ़ावा देना चाहिए। 
 
इस अंतराष्ट्रीय महादंगल के लिए सुपर कॉरिडोर पर विशाल अस्थाई स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिसकी क्षमता 35 हजार से ज्यादा अधिक दर्शकों की होगी। एरिना भी विशाल रूप से बनाया जा रहा है। इस दंगल में अनेक विदेशी पहलवानों के साथ देश के नामी पहलवान शिरकत कर रहे है। 
 
आयोजन में पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र व विद्युत जामवाल भी आ रहे है। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। पहली बार इंदौरी जमीं पर एक साथ अनेक ख्याती प्राप्त पहलवान दांव-पेंच दिखाने आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ-वॉर्नर को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से किया बाहर