भारतीय महिलाओं ने बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम को छकाया

Webdunia
मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (15:09 IST)
एंटवर्प (बेल्जियम)। यूरोप दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुरुआत में दो बार पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए निक्की प्रधान और वंदना कटारिया के एक-एक गोल की बदौलत बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के खिलाफ 2-2 से मुकाबला ड्रॉ खेला।
  
कप्तान रानी की अगुवाई वाली टीम ने सकारात्मक शुरुआत की और मुकाबला शुरू होने के 40वें सेकेंड में ही पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल पाई। इसके दो मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर ने इसे भी विफल कर दिया।
 
बेल्जियम की जूनियर टीम ने छह मिनट के अंदर तीन पेनल्टी कार्नर हासिल किए, लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने अच्छा प्रदर्शन करके मेजबान टीम को शुरू में बढ़त हासिल नहीं करने दी। फारवर्ड वंदना कटारिया ने भी भारत के लिए गोल करने का अच्छा मौका बनाया था लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही। 
 
दूसरे क्वार्टर में बाजी मेजबान टीम के हाथ लगी जब 19वें मिनट में स्टेन ब्रानिस्की ने शानदार गोल करके बेल्जियम को 1-0 से की बढ़त दिला दी। भारत को जल्द ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन जूनियर विश्व कप फाइनलिस्ट गोलकीपर ने उसे बचा दिया।
 
भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में अच्छी शुरुआत की। निक्की प्रधान ने 36वें मिनट में टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। नेहा गोयल के पास भी गोल करने का अच्छा मौका था, लेकिन बेल्जियम के गोलकीपर ने उनके इस मौके को गोल में तब्दील नहीं होने दिया। बेल्जियम ने 43वें मिनट में मैथ्यू डि लीट के शानदार गोल से फिर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
 
मुकाबले में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने आखिरी सयम में गोल करने के कई प्रयास किए। वंदना कटारिया ने 54वें मिनट में टीम के लिए बराबरी का गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। भारतीय टीम यूरोप दौरे के अपने तीसरे मैच में 14 सितंबर को लेडीज डेन बॉश से भिड़ेगी। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More