Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टोकियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में 7वां स्थान प्राप्त

हमें फॉलो करें टोकियो ओलंपिक का टिकट हासिल कर भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में 7वां स्थान प्राप्त
, सोमवार, 30 सितम्बर 2019 (19:02 IST)
दोहा। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से टोकियो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के बाद भारतीय मिक्स्ड रिले टीम को फाइनल में 7वां स्थान मिला।
 
भारत की मिक्स्ड रिले टीम ने 4 गुना 400 मीटर रिले के फाइनल में 3 मिनट 15.77 सेकंड का समय निकाला। भारतीय टीम में मोहम्मद अनस, वीके विस्मया, जिसना मैथ्यू और टॉम निर्मल नोह शामिल थे। भारतीय टीम ने इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें 8 टीमों में 7वें स्थान से आगे नहीं ले जा सका।
 
स्पर्धा का स्वर्ण अमेरिका ने 3 मिनट 9.34 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता। जमैका की टीम 3 मिनट 11.78 सेकंड के साथ दूसरे और बहरीन की टीम 3 मिनट 11.82 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रही।
 
भारतीय टीम ने अनस के साथ शुरुआत की थी और अनस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। वे बहरीन के धावक से काफी करीब थे। उनके बाद महिला धावक विस्मया ने कमान संभाली। विस्मया के बाद एक और महिला धावक मैथ्यू ने अपनी टीम को आगे ले जाने की कोशिश की और इस दौरान वे एक अन्य धाविका से टकरा गईं जिससे अहम समय चला गया। अंत में निर्मल ने बेटन संभाला, लेकिन टीम 7वें स्थान पर रह गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Team India के पूर्व विकेटकीपर कप्तान एमएस धोनी ने रांची को क्रिकेट की दुनिया में प्रसिद्ध बनाया : रामनाथ कोविंद