भारतीय हॉकी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत

Webdunia
शुक्रवार, 10 मई 2019 (19:09 IST)
पर्थ। भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम के खिलाफ 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज कर दी। टीम के लिए सुमित कुमार (जूनियर) ने 2 गोल दागे जबकि ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने एक गोल किया।
 
मेहमान भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामकता के साथ खेल दिखाया और पहले क्वार्टर में दबदबा बनाकर रखा और गेंद को लंबे समय तक अपने कब्जे में रखा। टीम ने विपक्षी सर्कल में घुसने के लगातार प्रयास किए और इस रणनीति की बदौलत सभी तीनों गोल पहले ही क्वार्टर में हुए। सुमित ने 12वें और 13वें मिनट में गोल किए जबकि रूपिंदल ने छठे मिनट में टीम के लिए गोल किया। 
 
चोट के कारण करीब 8 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे रूपिंदर ने मैच की पहली पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाई। डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह की बेहतरीन रणनीति से ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने गेंद पर से कब्जा गंवाया और मनप्रीत सिंह की मदद से सुमित ने 12वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत का स्कोर 2-0 पहुंचा दिया।
 
मेजबान टीम को इसके एक मिनट बाद ही तीसरा झटका भी लग गया जब स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह ने सुमित को गोल करने में मदद की जिन्होंने अपना दूसरा गोल दाग पहले ही क्वार्टर में स्कोर 3-0 पहुंचा दिया। इस वर्ष सुल्तान अजलान शाह कप में भी सुमित का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था।
          
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे क्वार्टर में गोल का मौका बनाया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, यह प्रयास भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक ने बेकार कर मेजबान टीम को गोल नहीं करने दिया। मेहमान टीम ने अंत तक अपने स्कोर का बचाव किया और एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।
 
टीम के कोच ग्राहम रीड ने भारतीय टीम के साथ अपने पहले दौरे में मिली शानदार जीत पर कहा, हमारा पहला क्वार्टर बहुत अच्छा रहा और हमने सही रणनीति से खेला। हम पहले मैच को इसी तरह जीतना चाहते थे, 3-0 की जीत के बाद हमने लय बनाए रखी और मौके बनाए। हमें यकीन है कि आगे और बेहतर कर सकते हैं। भारतीय टीम अपना अगला मैच 13 मई को खेलेगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर लिरेन पर मानसिक बढ़त बनायी

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

अगला लेख
More