भारतीय हॉकी टीम ओडिशा की धरती पर रच सकती है इतिहास

Webdunia
मंगलवार, 11 दिसंबर 2018 (18:18 IST)
भुवनेश्वर। आखिरी मिनटों में गोल गंवाने की कमजोरी से बचने के लिए डिफेंडरों को पोजिशनिंग दुरुस्त रखने की सलाह देते हुए भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने कहा कि मौजूदा टीम 43 बरस बाद विश्व कप में पदक जीतकर इतिहास रच सकती है।


मौजूदा विश्व कप में अभी तक अपराजेय भारतीय हॉकी टीम ने लीग चरण में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जहां उसका सामना दुनिया की चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड से हो सकता है। नीदरलैंड को कनाडा से क्रॉसओवर मैच खेलना है। कभी भारतीय हॉकी की दीवार कहे जाने वाले महान डिफेंडर टिर्की ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम दुनिया की किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है लेकिन उसे आक्रामक हॉकी खेलने के साथ् अपने डिफेंस को भी मजबूत रखना होगा।

टिर्की ने कहा, अभी तक हमने शानदार हॉकी खेली है और बेल्जियम जैसी मजबूत टीम के पूल में रहते सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जो अच्छा संकेत है। हमने मैदानी गोल के साथ अहम मैचों में पेनल्टी कार्नर पर भी गोल किए हैं लिहाजा हर विभाग में प्रदर्शन विश्व स्तरीय रहा है।

उन्होंने कहा कि कोच हरेंद्र सिंह की इस टीम की खूबी उसकी फिटनेस है जो उसे अतीत की टीमों से बेहतर करती है। उन्होंने कहा, भारतीय टीम की फिटनेस काबिले तारीफ है। खिलाड़ियों की मूवमेंट, रनिंग और रिफ्लैक्सेस अच्छे हैं और इससे प्रदर्शन में काफी फर्क आया है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके टिर्की ने कहा, नीदरलैंड दुनिया की सबसे आक्रामक टीमों में से है लेकिन भारतीय टीम अब शीर्ष टीमों को हरा रही है। हमें बस आखिरी क्षणों में गोल गंवाने से बचना होगा जिसके लिए डिफेंडरों की पोजिशनिंग दुरुस्त रहनी जरूरी है। ऐसा करने पर विरोधी स्ट्राइकरों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनेगा और वे हमला करने से पहले सोचेंगे।

यह पूछने पर कि टीम को नीदरलैंड के खिलाफ क्या टिप्स देंगे? उन्होंने कहा कि डच खिलाड़ियों को गोल करने के लिए जगह देने से बचना होगा। इसके अलावा गेंद पर नियंत्रण में भी उनसे बेहतर रहना होगा। उन्होंने हॉकी के गढ बने भुवनेश्वर के दर्शकों को भी इस प्रदर्शन का श्रेय देते हुए कहा कि भुवनेश्वर के दर्शक हॉकी के मुरीद है और भारतीय टीम के लिए तो उनका जोश टानिक का काम करता है।

उन्होंने कहा कि अब भारतीय टीम को चाहिए कि वे पदक जीतकर उन्हें तोहफा दे और मुझे लगता है कि यह टीम 43 बरस बाद विश्व कप में पदक जीतकर इतिहास रच सकती है। यह मौका उसे गंवाना नहीं चाहिए। ओडिशा पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष टिर्की ने टूर्नामेंट को ओडिशा पर्यटन के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इससे विश्व पर्यटन के मानचित्र पर ओडिशा की अलग पहचान बनी है।

उन्होंने कहा कि खेल पर्यटन के जरिए यहां आ रहे पर्यटकों को ओडिशा के विभिन्न ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों को देखने और ओडिया संस्कृति को समझने का मौका मिल रहा है। इससे निश्चित तौर पर पर्यटन को बल मिलेगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More