वेस्ट वेंकुर। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2 में शनिवार को बेलारूस के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले कहा है कि इस अहम मुकाबले में पेनल्टी कार्नर को भुनाने पर जोर रहेगा।
बेलारूस ने कनाडा को 4-3 से और भारत ने उरुग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत ने बेलारूस को भी पूल मैच में 1-0 से हराया था और शीर्ष में रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।
रानी ने मैच से पहले शुक्रवार को कहा, हम बेहद उत्साहित हैं कि हमने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। यहां आने से पहले हमारा लक्ष्य स्पष्ट था कि हम फाइनल में जगह बनाएं तथा इसमें जीत हासिल करें। हमने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और हम इस ओर अग्रसर हैं।
उरुग्वे के खिलाफ मुकाबले के बारे में रानी ने कहा, हम इस मैच में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। हम इस मैच में अपनी क्षमता से न्याय नहीं कर पाए थे। हम पेनल्टी शूटआउट में यह मैच जीते जबकि हम इस स्थिति को आसानी से टाल सकते थे। हमने इस मैच में की गलतियों से सीखा है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि हम अगले मैच में सुधार के साथ उतरेंगे।
टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रानी ने कहा, हमें सेमीफाइनल में पेनल्टी कार्नर को भुनाने पर ध्यान देने की जरूरत है। बेलारूस की टीम तकनीकी रूप से काफी दक्ष है और उसे पेनल्टी कार्नर को भुनाने में महारत है। हमें उन्हें इससे रोकना होगा।
क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने बेलारूस को 1-0 से हराया था। इसके बावजूद रानी ने चिंता जताते हुए कहा, हमें बेलारूस के खिलाफ पांच पेनल्टी कार्नर हासिल हुए थे लेकिन हम इनमें से मात्र एक को ही भुना पाए थे। यह ऐसा क्षेत्र है जहां वाकई हमें सुधार की जरूरत है।
भारत के लिए यह एक सकारात्मक तथा मनोबल बढ़ाने वाली बात है कि उसने बेलारूस को क्वालिफायर मुकाबले में हराया था। रानी ने कहा, हम अभी तक अपराजेय हैं और बेलारूस के खिलाफ सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बेलारूस एक इकाई के रूप में खेलने वाली टीम है लेकिन हमारा पूरा ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर है। (वार्ता)