India at Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 20 पदक जीत लिए हैं। पिछले तीन पैरालंपिक से कुछ ऐसा ही कारनामा भारतीय दल किए जा रहा है, वह हर एडिशन में अपनी लिमिट्स को आगे खींचते हुए अपना बेस्ट परफॉरमेंस पीछे छोड़ रहा है।
मंगलवार रात को भारतीय एथलीटों ने पेरिस में कमाल कर दिया, उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में पांच पदक और डाले। दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर सभी ने मंगलवार देर रात पदक जीता और भारत का एक नया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेट किया।
जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल में कांस्य जीतकर भारत के लिए तीसरा ट्रैक पदक हासिल किया। इसके बाद पुरुषों की भाला फेंक F46 इवेंट में अजीत सिंह (Ajeet Singh) ने रजत और सुन्दर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) ने कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की ऊंची कूद टी-63 स्पर्धा (Mens High Jump - T63) में शरद कुमार (Sharad Kumar) पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता और मरियप्पन (Mariyappan Thangavelu) ने इसीइवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही पेरिस में भारत के पदकों की संख्या 20 पहुंच गई है, इन 20 पदकों में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
रियो (Rio Paralympics 2016) में 4 मेडल के बाद टोक्यो (Tokyo Paralympics 2020) में 19 और अब पेरिस में 20 मेडल हो गए हैं। प्रतियोगिता में अब चार दिन और बचे हैं और भारत 25 के पार जाकर नई ऊंचाई स्थापित कर सकता है। इन 20 मैडल में 9 टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीर भी रह चुके हैं।
Paris Paralympics में भारत के मेडलिस्ट
अवनि लेखरा (Gold) महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग
मोना अग्रवाल (Bronze) महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग
प्रीति पाल (Bronze) महिलाओं की 100 मीटर - T35
मनीष नरवाल (Silver) पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल
रुबीना फ्रांसिस (Bronze) महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1
प्रीति पाल (Bronze) महिलाओं की 200 मीटर - T35
निषाद कुमार (Silver) पुरुषों की ऊंची कूद - T47
योगेश कथुनिया (Silver) पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56
नितेश कुमार (Gold) बैडमिंटन (पुरुष एकल SL3)
थुलसीमथी मुरुगेसन (Silver) बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
मनीषा रामदास (Bronze) बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
सुहास यथिराज (Silver) बैडमिंटन (पुरुष एकल SL4)
नित्या सिवन (Bronze) बैडमिंटन (महिला एकल SH6)
राकेश कुमार और शीतल देवी (Bronze) तीरंदाजी (मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन)
सुमित अंतिल (Gold) भाला फेंक F64
दीप्ति जीवनजी (Bronze) महिलाओं की 400 मीटर T20
शरद कुमार (Silver) पुरुषों की ऊंची कूद T63
मरियप्पन थंगावेलु (Bronze) पुरुषों की ऊंची कूद T63
अजीत सिंह (Silver) पुरुषों की भाला फेंक F46
सुंदर सिंह गुर्जर (Bronze) पुरुषों की भाला फेंक F66