भारत की नजरें नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत पर

Webdunia
सोमवार, 19 जून 2017 (20:47 IST)
लंदन। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत को मंगलवार को यहां हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के ग्रुप 'बी' में दुनिया की 4थे नंबर की टीम नीदरलैंड्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर हालांकि भारत को मंगलवार के मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।
 
दुनिया की 6ठे नंबर की टीम भारत फिलहाल अपने तीनों मैच जीतकर पूल 'बी' में शीर्ष पर चल रही है जबकि नीदरलैंड्स की टीम 2 मैचों में 2 जीत से दूसरे स्थान पर है। टूर्नामेंट के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर हालांकि भारत को मंगलवार के मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है जिसने टूर्नामेंट में अब तक आसान जीत दर्ज की है।
 
भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 और कनाडा को 3-0 से हराने के बाद रविवार को पाकिस्तान को 7-1 से रौंद दिया। दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान को 4-0 जबकि स्कॉटलैंड को 3-0 से हराया।
 
क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ बिना किसी दबाव के उतरेगी। भारत की अग्रिम पंक्ति का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमें रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और तलविंदर सिंह शामिल हैं। मिडफील्ड की जिम्मेदारी एक बार फिर करिश्माई सरदार सिंह पर होगी जबकि उनका साथ देने के लिए कप्तान मनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे।
 
रूपिंदर पाल सिंह जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाले डिफेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब तक सिर्फ 2 विकेट गंवाए हैं। नियमित कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश की गैरमौजूदगी में रिजर्व गोलकीपर विकास दहिया और आकाश चिक्ता ने प्रभावित किया है।
 
नीदरलैंड्स की टीम हालांकि जीत की प्रबल दावेदार होगी और इस मैच के विजेता से पूल बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

3 साल बाद वापसी कर रहे वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाकर कहा, घरेलू क्रिकेट में खेलने से मिली मदद

विराट को लेकर गौतम ने पोंटिंग को सुनाई खरी खोटी, बोले ऑस्ट्रेलिया पर ध्यान दें

बुमराह के लिए कप्तानी शायद सबसे मुश्किल काम है: पोंटिंग

राष्ट्रीय स्तर का शॉट-पुट खिलाड़ी भोपाल में मृत पाया गया

पाकिस्तान जाने से भारत के इंकार के बाद PCB प्रमुख नकवी सरकारी अधिकारियों के संपर्क में

अगला लेख
More