यूथ ओलंपिक में भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का जलवा

Webdunia
शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (18:22 IST)
ब्यूनस आयर्स। भारतीय अंडर-18 महिला हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत 5वें और आखिरी पूल 'ए' मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-2 से हराकर यहां चल रहे यूथ ओलंपिक 2018 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
 
जूनियर महिला हॉकी टीम इस तरह हॉकी 5 ए साइड प्रतियोगिता में अपने पूल 'ए' में 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही जबकि अर्जेंटीना शीर्ष पर रहा। भारतीय टीम के लिए मुमताज खान ने दूसरे और 17वें मिनट, रीत ने 10वें, लालरेमसियामी ने 12वें और ईशिका चौधरी ने 13वें मिनट में गोल किए।
 
अर्जेंटीना के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने आखिरी पूल में भारतीय महिला टीम के लिए यह जीत अहम साबित हुई जिसके साथ उसने क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। मैच के शुरुआती 2 मिनट में भारत के लिए मुमताज ने पहला गोल किया। दोनों ही टीमों को पहले क्वार्टर में अच्छे मौके हाथ लगे और दक्षिण अफ्रीका ने 10वें मिनट में काएला डी वाला के गोल से मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
 
भारत ने रीत के गोल से लेकर बढ़त बनाई और 2-1 की बढ़त बना ली। रीत ने हॉफ टाइम की समाप्ति से 5 सेकंड शेष रहते यह गोल किया। अगले क्वार्टर में दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर मिशका एलिस ने मुमताज के 2 प्रयासों का बचाव किया लेकिन लालरेमसियामी ने 12वें मिनट में गोल दाग दिया। ईशिका ने भी 1 मिनट बाद ही स्कोर कार्ड पर अपना नाम दर्ज करवा लिया और भारत ने 4-1 की मजबूत बढ़त बना ली।
 
मुमताज ने फिर 17वें मिनट में गोल किया और भारत की बढ़त 5-1 पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी चरणों में वापसी के प्रयास जारी रखे और 19वें मिनट में एंजेला वेलहैम ने टीम के लिए गोल कर हार के अंतर को कम किया। भारत ने 5-2 से मैच अपने नाम किया, जो उसकी पूल 'ए' में 5 मैचों में चौथी जीत है। भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल में चुनौती के लिए उतरेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

दलीप ट्रॉफी: इशान किशन ने शतक के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यादगार वापसी की

शम्स मुलानी शतक के करीब, भारत ए के स्टंप तक आठ विकेट पर 288 रन

विराट कोहली ने क्रिकेट को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई: रिकी पोंटिंग (Video)

प्रधानमंत्री मोदी ने पैरालंपिक पदक विजेताओं से मुलाकात की (Video)

Asian Champions Trophy में भारत ने द. कोरिया को दी 3-1 से मात (Video)

अगला लेख
More