Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नए प्रारूप में होगा हॉकी विश्व कप, खेलेंगी 16 टीमें

हमें फॉलो करें नए प्रारूप में होगा हॉकी विश्व कप, खेलेंगी 16 टीमें
, शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (18:44 IST)
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के कार्यकारी बोर्ड ने आगामी हॉकी विश्व कप टूर्नामेंटों के लिए कई उल्लेखनीय बदलावों को मंजूरी दी है, वहीं हर स्तर पर सभी अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में 15-15 मिनट के 4 क्वार्टर के नियम को अनिवार्य कर दिया है।
नवंबर में दुबई में हुई एफआईएच कार्यकारी बोर्ड की बैठक में वैश्विक स्तर पर हॉकी के खेल में विभिन्न बदलावों को मंजूरी दी गई है। एफआईएच प्रतियोगिता समिति ने आगामी हॉकी विश्व कप में विभिन्न बदलावों की सिफारिश दी थी जिसे वैश्विक संस्था के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है। 
 
इन बदलावों के तहत अब 2018 हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट में 16 टीमें खेलेंगी जिसमें 4 पूल में 4-4 टीमों को विभाजित किया जाएगा। सभी पूलों से विजेता टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा जबकि हर पूल की आखिरी स्थान की टीम बाहर हो जाएगी। प्रत्येक पूल से दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों के बीच मैचों से बाकी की 4 क्वार्टर फाइनल टीमों का निर्णय होगा।
 क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और उसके बाद सेमीफाइनल और पदकों के लिए मैच कराए जाएंगे। एलिमिनेशन के समय टीम के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय होगी।
 
इसका भी निर्णय किया गया है कि 2022 हॉकी विश्व कप के लिए 16 टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी। महिला और पुरुष दोनों वर्गों के विश्व कप में इतनी ही टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के अगले दोनों सत्रों को 16 दिनों से अधिक समय तक खेला जाएगा।
 
एफआईएच के एक अन्य अहम निर्णय के अनुसार अब सभी स्तरों पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैचों में 4 क्वार्टर खेले जाएंगे जिसकी अवधि 15-15 मिनट होगी। यह निर्णय एक जनवरी 2017 से प्रभावी होगा। अभी तक कई टूर्नामेंट पुराने प्रारूप में खेले जा रहे थे और हाल में लखनऊ में हुआ जूनियर विश्व कप भी 35-35 मिनट के 2 हॉफ के पुराने प्रारूप में खेला गया था, लेकिन अब नए साल से 4 क्वार्टर का नियम अनिवार्य हो जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'दिल्ली सुल्तांस' की आइकन और कप्तान बनीं साक्षी