ओलंपिक में भारत की 'स्वर्णिम' उम्मीद हिमा दास, 15 दिन में जीता चौथा गोल्ड मेडल

Webdunia
शनिवार, 20 जुलाई 2019 (10:06 IST)
युवा स्प्रिंटर हिमा दास ने 15 दिनों में चौथा स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए ओलंपिक में पदक की आस को जगा दिया है। हिमा दास करोड़ों भारतीयों की 'स्वर्णिम' उम्मीद बन चुकी हैं। ढींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस 'उड़नपरी' की यह उपलब्धि क्रिकेट की सुर्खियों में कहीं दबी-सी रह गई। हिमा ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। 
 
19 साल की हिमा दास भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं। इस एथलीट को पूरा देश सलाम कर रहा है। हिमा ने 2018 में आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था।
15 दिनों में जीते 4 स्वर्ण : हिमा ने सोने का पहला तमगा 2 जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में जीता था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस को पूरा किया था। 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर हिमा ने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया था। हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्वर्ण पदक जीता था। इसी तरह 17 जुलाई को चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता था।
2 साल की उम्र में रखा रेसिंग ट्रैक पर कदम : असम के छोटे से गांव ढिंग की रहने वाली हिमा ने महज 2 साल पहले ही रेसिंग ट्रैक पर कदम रखा था। आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अच्छे जूते नसीब नहीं हुए थे। उनके के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा। परिवार में 6 बच्चों में सबसे छोटी हिमा पहले लड़कों के साथ पिता के धान के खेतों में फुटबॉल खेलती थीं।
उनकी प्रतिभा को देखते हुए स्थानीय कोच ने हिमा को एथलेटिक्स में हाथ आजमाने की सलाह दी। सस्ते स्पाइक्स पहनकर जब इंटर डिस्ट्रिक्ट की 100 और 200 मीटर रेस में हिमा ने गोल्ड जीता तो कोच निपुन दास भी चकित रह गए। वे हिमा को गांव से 140 किमी दूर गुवाहाटी ले आए, जहां उन्हें इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के स्पाइक्स पहनने को मिले। इसके बाद हिमा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पिता के पास 2 बीघा जमीन : हिमा के किसान पिता रंजीत दास के पास महज 2 बीघा जमीन है जबकि मां जुनाली घरेलू महिला हैं। जमीन का यह छोटा-सा टुकड़ा ही दास परिवार के 6 सदस्यों का भरण-पोषण करता था।

बाढ़ पीड़ितों के लिए दान की आधी सैलरी : भारत की स्टार महिला धावक हिमा दास ने असम में बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी सैलरी का आधा हिस्सा दान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने असम में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए बड़े कॉर्पोरेट्स घरानों से भी आगे आने की अपील की है। हिमा की इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर हस्तियां उन्हें शुभकामनाएं दे रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख
More