'खेलो इंडिया' पहुंचे 91 साल के मराठी खेल पत्रकार हेमंत जोगदेव

Webdunia
रविवार, 13 जनवरी 2019 (19:26 IST)
पुणे। 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स (केआईवाईजी) 2019 के दौरान रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक खास मेहमान का आगमन हुआ। 91 साल के वयोवृद्ध मराठी पत्रकार हेमंत जोगदेव यहां आए और खिलाड़ियों को मेहनत करते और नए रिकॉर्ड कायम करते हुए फूले नहीं समाए। हेमंत ने 'खेलो इंडिया' को इन युवा खिलाड़ियों के लिए एक महान अवसर करार दिया।
 
 
मराठी समाचार पत्र के साथ वर्षों तक जुड़े रहने वाले हेमंत इन दिनों ओलंपिक खेलों पर किताबों की सीरीज लिखने में व्यस्त हैं। 1976 में हेमंत महाराष्ट्र के पहले ऐसे वेर्नाकुलर पत्रकार बने जिन्हें ओलंपिक कवर करने के लिए एक्रिडिटेशन मिला था। उस समय भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) चुनिंदा समाचार पत्रों के चुनिंदा पत्रकारों को ओलंपिक कवर करने की संतुति देता था लेकिन हेमंत की मौजूदगी ने आईओए को अपना वर्षों पुराना फैसला बदलने पर मजबूर किया। इस तरह हेमंत ओलंपिक कवर करने मांट्रियल गए।
 
हेमंत के लिए ओलंपिक जीवनपर्यंत जुनून रहा है। इसका परिणाम है कि वे ओलंपिक पर 10 किताबें लिख चुके हैं। इनमें एक 800 पन्नों की 'ओलंपिक माघे एथलेटिक्स' (ओलंपिक में एथलेटिक्स) नाम की भी किताब है। आज भी वे लिखने में व्यस्त हैं और कहते हैं कि उम्र उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।
 
हेमंत ने कहा कि रिटायरमेंट क्या? मैं आज भी 10 से 12 घंटे काम करता हूं। एक किताब लिखने में लगभग 1 साल लगता है और इनमें से कई किताबें बच्चों के लिए हैं। ये किताबें रंगों और आर्टवर्क से भरपूर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 1960 में पत्रकारिता शुरू की थी। अगले 15 साल तक मैंने पत्रकारिता और अपनी नौकरी के बीच गुजारे। जब मैं राज्य सरकार की नौकरी से रिटायर हुआ तब मैंने खेलों पर पूर्णकालिक लेखक के तौर पर काम शुरू किया। मैं न सिर्फ ओलंपिक में जाने वाला पहला मराठी पत्रकार था बल्कि इन खेलों पर मराठी में लिखने वाला पहला व्यक्ति भी था। मैंने ओलंपिक में शामिल हर एक खेल पर किताब लिखने का मन बनाया है।
 
हेमंत कहते हैं कि पुरातन ओलंपिक के उद्भव स्थल ओलंपिया जाना उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा है। वे कहते हैं कि पहली बार ओलंपिक 776 ईसा पूर्व में हुए थे और मैंने वह जगह देखी है। यह बेहद खास अनुभूति है। जब मैं वहां से आया तब मैंने इसके बारे में भी लिखा। मैंने इस पर 200 पन्नों की किताब लिखी है।
 
वे आज पुणे में रहते हैं और मानते हैं कि श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एथलीटों के लिए शानदार जगह है। वे कहते हैं कि यह भारत का पहला और सबसे अच्छा कॉम्प्लेक्स है। यहां की सुविधाएं हालांकि ओलंपिक आयोजन स्थलों के बराबर नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद यह हमारे युवा एथलीटों के लिए शानदार स्थान है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More