'खेलो इंडिया' पहुंचे 91 साल के मराठी खेल पत्रकार हेमंत जोगदेव

Webdunia
रविवार, 13 जनवरी 2019 (19:26 IST)
पुणे। 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स (केआईवाईजी) 2019 के दौरान रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक खास मेहमान का आगमन हुआ। 91 साल के वयोवृद्ध मराठी पत्रकार हेमंत जोगदेव यहां आए और खिलाड़ियों को मेहनत करते और नए रिकॉर्ड कायम करते हुए फूले नहीं समाए। हेमंत ने 'खेलो इंडिया' को इन युवा खिलाड़ियों के लिए एक महान अवसर करार दिया।
 
 
मराठी समाचार पत्र के साथ वर्षों तक जुड़े रहने वाले हेमंत इन दिनों ओलंपिक खेलों पर किताबों की सीरीज लिखने में व्यस्त हैं। 1976 में हेमंत महाराष्ट्र के पहले ऐसे वेर्नाकुलर पत्रकार बने जिन्हें ओलंपिक कवर करने के लिए एक्रिडिटेशन मिला था। उस समय भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) चुनिंदा समाचार पत्रों के चुनिंदा पत्रकारों को ओलंपिक कवर करने की संतुति देता था लेकिन हेमंत की मौजूदगी ने आईओए को अपना वर्षों पुराना फैसला बदलने पर मजबूर किया। इस तरह हेमंत ओलंपिक कवर करने मांट्रियल गए।
 
हेमंत के लिए ओलंपिक जीवनपर्यंत जुनून रहा है। इसका परिणाम है कि वे ओलंपिक पर 10 किताबें लिख चुके हैं। इनमें एक 800 पन्नों की 'ओलंपिक माघे एथलेटिक्स' (ओलंपिक में एथलेटिक्स) नाम की भी किताब है। आज भी वे लिखने में व्यस्त हैं और कहते हैं कि उम्र उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।
 
हेमंत ने कहा कि रिटायरमेंट क्या? मैं आज भी 10 से 12 घंटे काम करता हूं। एक किताब लिखने में लगभग 1 साल लगता है और इनमें से कई किताबें बच्चों के लिए हैं। ये किताबें रंगों और आर्टवर्क से भरपूर हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 1960 में पत्रकारिता शुरू की थी। अगले 15 साल तक मैंने पत्रकारिता और अपनी नौकरी के बीच गुजारे। जब मैं राज्य सरकार की नौकरी से रिटायर हुआ तब मैंने खेलों पर पूर्णकालिक लेखक के तौर पर काम शुरू किया। मैं न सिर्फ ओलंपिक में जाने वाला पहला मराठी पत्रकार था बल्कि इन खेलों पर मराठी में लिखने वाला पहला व्यक्ति भी था। मैंने ओलंपिक में शामिल हर एक खेल पर किताब लिखने का मन बनाया है।
 
हेमंत कहते हैं कि पुरातन ओलंपिक के उद्भव स्थल ओलंपिया जाना उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा है। वे कहते हैं कि पहली बार ओलंपिक 776 ईसा पूर्व में हुए थे और मैंने वह जगह देखी है। यह बेहद खास अनुभूति है। जब मैं वहां से आया तब मैंने इसके बारे में भी लिखा। मैंने इस पर 200 पन्नों की किताब लिखी है।
 
वे आज पुणे में रहते हैं और मानते हैं कि श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एथलीटों के लिए शानदार जगह है। वे कहते हैं कि यह भारत का पहला और सबसे अच्छा कॉम्प्लेक्स है। यहां की सुविधाएं हालांकि ओलंपिक आयोजन स्थलों के बराबर नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद यह हमारे युवा एथलीटों के लिए शानदार स्थान है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

शतक चूके शुभमन पर INDvsNZ टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत ने ली पहली पारी की बढ़त

शुभमन गिल और ऋषभ पंत की साझेदारी ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कराई भारत की वापसी

दिवाली के तोहफे के रूप में रोहित और विराट ने कीवी टीम को भेंट किए अपने विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जड़ेजा को दी महेंद्र सिंह धोनी से चौगुनी रकम

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के कप्तान बरकरार, रोहित शर्मा को किया रीटेन

अगला लेख
More