लुईस हेमिल्टन ने फार्मूला वन में माइकल शूमाकर के 7 विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

Webdunia
रविवार, 15 नवंबर 2020 (23:58 IST)
इस्तांबुल। ब्रिटेन के लुईस हेमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री में रविवार को शानदार जीत हासिल की और जर्मनी के लीजेंड माइकल शूमाकर के फार्मूला वन में सात विश्व खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हेमिल्टन इसके साथ ही फार्मूला वन इतिहास के सबसे सफल रेसर बन गए।
 
मर्सिडीज के रेसर हेमिल्टन ने गीले और फिसलन भरे ट्रैक पर शानदार प्रदर्शन किया और अपने करियर की रिकॉर्ड 94वीं जीत हासिल की। उन्होंने इस सत्र में तीन रेस शेष रहते अपना विश्व खिताब सुनिश्चित कर लिया। फेरारी के लीजेंड रेसर शूमाकर के नाम सात विश्व खिताब हैं जिसकी अब हेमिल्टन ने बराबरी कर ली है। हेमिल्टन जर्मन रेसर के अधिकतर रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
 
35 वर्षीय हेमिल्टन के करियर की यह 94वीं जीत है जबकि शूमाकर ने अपने करियर में 91 जीत हासिल की थी। हैमिल्टन ने 13 साल पहले अपनी पहली फॉर्मूला वन रेस जीती थी और वह अब शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए हैं। हेमिल्टन के नाम सर्वाधिक रेस जीत, पोल पोजीशन और पोडियम फिनिश हैं।
 
हेमिल्टन ने अपने टीम साथी फ़िनलैंड के वाल्टेरी बोटस को 12 लैप शेष रहते पीछे छोड़ा और लगातार बढ़त बनाए रखते हुए जीत अपने नाम की। शूमाकर के सात विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद हेमिल्टन अपने आंसू नहीं रोक पाए। बोटास के लिए यह रेस निराशाजनक रही और वह 14वें स्थान पर रहे।
 
हेमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे मैक्सिको के सर्जियो पेरेज से 31.6 सेकंड आगे रहे। हेमिल्टन ने 1:42:19.313 का समय निकाला। इस रेस का आयोजन कोरोना के कारण दर्शकों के बिना किया गया। हेमिल्टन की टीम मर्सिडीज ने लगातार सातवें साल कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप पहले ही जीत ली थी। मर्सिडीज के 504 अंक हो गए हैं जबकि रेड बुल रेसिंग 240 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और काफी पीछे है।
 
हेमिल्टन के इस जीत के बाद 307 अंक हो गए हैं और वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बोटास से 110 अंक आगे हैं जिनके 197 अंक हैं। इस सत्र में अभी तीन रेस बाकी हैं और बोटास अब उनसे आगे नहीं निकल सकते हैं।
 
उन्होंने जीत के बाद कहा, 7 अविश्वसनीय नंबर है लेकिन जब आप ऐसे शानदार ग्रुप के साथ काम करते हैं और एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं तो ऐसी कामयाबी मिलती है। हेमिल्टन को पेरेज और तीसरे स्थान पर रहे फेरारी के सेबस्टियन वेटल ने बधाई दी। वेटल ने कहा कि हेमिल्टन उनके युग के महान रेसर हैं।
 
हेमिल्टन ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फार्मूला वन चैंपियनशिप जीती है जबकि शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ऍफ़ वन चैंपियनशिप जीती थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख
More