ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हरियाणा की तर्ज पर चलते हुए अपने राज्य के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपए की भारी पुरस्कार राशि देने की गुरुवार को घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने यहां प्रो कबड्डी लीग टीम यूपी योद्धा की जर्सी लाँच के अवसर पर यह घोषणा की। चौहान ने इस अवसर पर कहा, यूपी सरकार ओलंपिक के अपने स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपए, रजत विजेता को चार करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपए का नगद पुरस्कार देगी।
चौहान ने इसके साथ ही बताया कि इस साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में उत्तर प्रदेश के स्वर्ण विजेता खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए, रजत विजेता को 30 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेता को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को लखनऊ में एक भव्य समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को यह नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया कि इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में राज्य के 44 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 11 ने पदक जीते हैं।
यूपी के खेल मंत्री ने बताया कि जिन खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया लेकिन पदक नहीं जीत सके थे उन्हें भी भागीदारी के लिए 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में यूपी के खिलाड़ियों ने 7 पदक जीते थे और इस अवसर पर उन्हें भी नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।