गोपीचंद ने खिलाड़ियों के लिए साइ की ऑनलाइन कार्यशाला की प्रशंसा की

Webdunia
शनिवार, 28 मार्च 2020 (19:26 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने भारतीय खेल प्राधिकरण की ऑनलाइन कार्यशाला की प्रशंसा की जिसका आयोजन खिलाड़ियों को घर पर ट्रेनिंग जारी रखने के मकसद से किया जा रहा है जो इस समय कोविड-19 के कारण देश में लगे लॉकडाउन के कारण बाहर अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।

इसके शुरुआती दिन काफी खिलाड़ियों और कोचों ने ऑनलाइन सत्र का फायदा उठाया। देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। इस बीमारी से दुनिया भर में 25,000 के करीब लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी कोविड-19 पाजीटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 
 
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की ऑनलाइन कार्यशाला के शुरुआत के सत्र में सभी खेलों के एथलीट और पैरा एथलीट उपस्थित थे जिसमें ओलंपिक संभावित निशानेबाज दिव्यांश पंवार, अपूर्वी चंदेला, अभिषेक वर्मा, अनीष भानवाला, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन के अलावा तैराक श्रीहरि नटराज शामिल थे।
 
 गोपीचंद ने इस अभियान की शुरुआत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस परीक्षा की घड़ी में खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रखना तथा समय का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना काफी अहम है। ऑनलाइन सत्र निश्चित रूप से इसमें मदद करेंगे।’ 
 
मुख्य राष्ट्रीय कोच ने कहा, ‘खेलों में केवल प्रतिस्पर्धी होना ही काफी नहीं है बल्कि हमारे सामने जो चुनौतियां पेश की जाती हैं, हम सर्वश्रेष्ठ तरीके से इनका सामना कैसे करते हैं और आगे बढ़ते हैं, यह अहम होता है।’
 
इस वर्कशाप की 24 सीरीज का पहला सत्र फिजियोथेरेपिस्ट डॉ निखिल लाटे की बातचीत से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने घर में ट्रेनिंग करने के बारे में बात की जिसे 8,000 से ज्यादा लोगों ने देखा।
 
इसके बाद रेयान फर्नांडो ने सत्र में पोषण संबंधित जरूरतों पर बात की जिसे खिलाड़ियों, कोचों और फिटनेस के प्रति उत्साहित 15,000 लोगों ने देखा। गोपीचंद और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा भी इसमें शामिल रहे। 
 
ओलंपियन पहलवान पूजा ढांडा ने सत्र के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सत्रों से काफी जानकारी मिली। घर पर रहकर ट्रेनिंग कैसे की जाती है, इसकी जानकारी मिली। मैं अन्य सत्र के लिए उत्साहित हूं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More