गरबाइन मुगुरूज़ा 'सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट' से हटीं

Webdunia
बुधवार, 10 जनवरी 2018 (21:02 IST)
सिडनी। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की गरबाइन मुगुरूज़ा जांघ में चोट के कारण बुधवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से हट गईं, जिसने उनके अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर संदेह पैदा कर दिया है।


मुगुरूज़ा ने किकी बर्टेंस को 6-3, 7-6 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन उसके बाद वह जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं, जिसने उनके मेलबर्न में खेलने पर भी संदेह पैदा कर दिया है। विंबलडन चैंपियन को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिया गया था, जबकि गत सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल में भी उनके पैरों में खिंचाव आ गया था। बर्टेंस के खिलाफ मैच में भी उन्हें मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा।

मुगुरूज़ा ने हालांकि पिछले तीनों मैचों में उन्हें हराने वाली हॉलैंड की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद मुगुरूजा ने कहा, मैं शुरू से ही कुछ असहज महसूस कर रही थी। मुझे ब्रिसबेन में भी ऐसी ही परेशानी हुई थी। हालांकि 2013 की चैंपियन और सिडनी में गत वर्ष उपविजेता रहीं एग्निज्स्का रदवांस्का ने युवा अमेरिकी क्वालिफायर सिसी बेलिस को 7-6, 6-0 से हराते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता किया।

पोलैंड की खिलाड़ी अब अगले मैच में कैमिला जार्जिया से भिड़ेंगी, जिन्होंने दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा को 7-6, 6-2 से हराया। पुरुषों के ड्रॉ में पाओलो लोरेंजी ने शीर्ष वरीय एलबर्ट रामोस विनोलास को दूसरे दौर में हराया। रामोस को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट की भी जरूरत पड़ी और वह 45वीं रैंकिंग के लोरेंजी से 6-3, 7-5 से हार गए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More