कैंसर से पीड़ित पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह COVID-19 से उबरे, अस्पताल से पहुंचे घर

Webdunia
शनिवार, 4 जुलाई 2020 (00:29 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पूर्व मुक्केबाज डिंको सिंह कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबर गए हैं, उन्हें शुक्रवार को वायरस की जांच में नेगेटिव पाया गया। कैंसर से जूझ रहे डिंको इंफाल में पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे। अब वे अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अगले 14 दिन तक पृथकवास में रहेंगे।

डिंको मई के अंतिम हफ्ते में अस्पताल में भर्ती हुए थे जिसके बाद उनके पांच कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आए थे। यकृत के कैंसर से जूझ रहे इस पूर्व मुक्केबाज ने कहा, यह एक महीना बहुत मुश्किल था। मैं डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा इलाज किया। मैं जिंदगीभर उनका कर्जदार रहूंगा।

उन्होंने कहा, मैं जब अस्पताल में था तो पांच बार पॉजिटिव रहा। यह बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैं देखता था कि मेरे बाद आने वाले लोग मुझसे पहले अस्पताल से जा रहे थे। लेकिन मैं डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया करूंगा जिन्होंने मुझे ठीक किया।

वह जब कैंसर के उपचार के लिए रेडिएशन थेरेपी के लिए दिल्ली आए थे, उनकी परेशानियां तभी से शुरू हो गई थीं। क्योंकि यहां पहुंचते ही उन्हें पीलिया हो गया था और रेडिएशन थेरेपी के सत्र को रद्द करना पड़ा। कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हवाई यात्रा बंद थी और उन्हें मणिपुर तक 2400 किलोमीटर की यात्रा गाड़ी से करनी पड़ी।

इंफाल पहुंचते ही वे कोविड-19 पॉजिटिव आ गए और पहले ही कैंसर से जूझ रहे डिंको के सामने एक और स्वास्थ्य संबंधित चुनौती आ गई। लेकिन 41 साल के इस पूर्व मुक्केबाज ने लड़ाई जारी रखी और जीत हासिल की।
बैंकॉक में 1998 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैंथमवेट मुक्केबाज ने कहा, यह इतना आसान नहीं था, लेकिन मैंने खुद से कहा, लड़ना है तो लड़ना है। मैं हारने के लिए तैयार नहीं था, किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। अब मेरा पीलिया भी नियंत्रित है और मैं जल्द ही अपनी रेडिएशन थेरेपी जारी कर पाऊंगा।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More