वेस्नीना बनीं इंडियन वेल्स चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2017 (15:52 IST)
इंडियन वेल्स। रूस की एलीना वेस्नीना ने हमवतन स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा को 3 सेटों के कड़े संघर्ष में 6-7, 7-5, 6-4 से हराकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का महिला एक खिताब हासिल कर लिया है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी जीत भी है।

3 घंटे तेज धूप में हार्ड कोर्ट पर हुए इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 3 घंटे से भी देर तक संघर्ष किया, जहां वेस्नीना ने दूसरे चैंपियनशिप अंक के साथ 8वीं सीड कुज्नेत्सोवा के खिलाफ जीत अपने नाम कर ली। 30 वर्षीय वेस्नीना के लिए यह करियर की सबसे बड़ी खिताबी जीत है जिसकी बदौलत अब वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गत माह वे करियर की सर्वश्रेष्ठ 15वीं रैंकिंग पर पहुंची थीं।
 
हालांकि वेस्नीना के लिए हमवतन खिलाड़ी को हराना आसान नहीं रहा और पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी वे एक समय 1-4 से पिछड़ गई थीं, लेकिन फिर अगले चारों गेम उन्होंने जीते और बढ़त हासिल की। रूसी खिलाड़ी वेस्नीना ने मैच के बाद कहा कि जब दूसरे सेट में भी मैं पिछड़ गई तो मुझे लगा कि स्वेत्लाना जीतने वाली हैं इसलिए मैंने आराम से खेलना शुरू कर दिया। लेकिन फिर स्वेत्लाना कुछ लय से भटक गईं और मैंने अपने मौके भुनाए। 
 
वेस्नीना ने अपना आखिरी डब्ल्यूटीए खिताब 2013 में ईस्टबोर्न और होबार्ट में जीता था। 14वीं सीड खिलाड़ी जीतने के साथ ही कोर्ट पर लेट गईं और फिर कुज्नेत्सोवा को गले लगाया, हालांकि मुकाबला दोनों के बीच बराबरी का रहा, जहां 34 गेमों में 16 बार सर्विस ब्रेक हुई तो वेस्नीना ने 7 बार सर्विस गंवाई। 
 
वहीं तीसरी बार इंडियन वेल्स फाइनल में खेल रहीं कुज्नेत्सोवा इस बार भी खिताब से चूक गईं। उन्होंने 2008 में यहां आखिरी बार फाइनल में जगह बनाई थी, वहीं इंडियन वेल्स में इस बार यह दिलचस्प रहा, जहां पुरुष फाइनल में दोनों स्विट्जरलैंड के खिलाड़ियों रोजर फेडरर और स्टेनिसलास वावरिंका के बीच मुकाबला हुआ तो वहीं महिला फाइनल में भी दोनों हमवतन रूसी खिलाड़ियों में भिड़ंत हुई। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली कैसे पहुंचे Fab 4 के अंतिम पायदान पर, 4 साल में 2 टेस्ट शतक के साथ यह भी रहा कारण

IND vs AUS : इन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाने पर होगा ऑस्ट्रेलिया का ध्यान

IND vs BAN :149 रनों पर भारतीय पेस बेट्री ने चेपॉक पर समेटी बांग्लादेश की पहली पारी

जसप्रीत बुमराह ने पूरे किए 400 विकेट, कपिल देव, मोहम्मद शमी जैसे खास गेंदबाजों की लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई में छठा टेस्ट शतक जमाकर रविचंद्रन अश्विन ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

अगला लेख
More